Viral Video: कहते है इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और ये अच्छे इंसान की निशानी भी यही है। आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते है जिसमें कोई शख्स नेक काम करता दिख सकता है और यूजर्स की तरफ से भी ऐसे कामों को खूब सराहना मिलती है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लोकल ट्रेन के गार्ड ने इंसानियत दिखाते हुए एक बुजुर्ग दंपत्ति की मदद की है। दरअसल Viral Video में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग दंपत्ति ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचते है पर लेट हो जाते है। ऐसे में ट्रेन उनके सामने से जाती हुई नजर आती है और बुजुर्ग दंपत्ति बड़ी बेचारगी और दुख भरी नजर से अपनी सवारी को जाते हुए देख रहे होते है।
बुजुर्ग दंपति की मजबूरी की दिखी वायरल वीडियो में झलक
इतने में ट्रेन के आखिर में लगा हुआ डिब्बा दंपत्ति के सामने से गुजरता है और उसमें ट्रेन का गार्ड अपनी ड्यूटी के अनुसार गेट पर ही खड़ा होता है। Viral Video में बुजुर्ग दंपत्ति को देख वो समझ जाता है कि इन्हें ट्रेन पकड़नी थी पर अब मुश्किल हालात बन गए है। गार्ड बुजुर्ग से पूछता है कि क्या वो ट्रेन पकड़ना चाहते है तो बुजुर्ग हां बोलते है। गार्ड तुरंत मुड़ता है और इमर्जेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक देता है। गाड़ी की गति ज्यादा न होने की वजह से ट्रेन चंद कदम बाद रुक जाती है और बुजुर्ग दंपत्ति फटाफट ट्रेन पकड़ लेते है और डिब्बे में चढ़ जाते है।
Viral Video में जिंदादिली से गार्ड ने जीत लिया दिल
@AlphaTwt_ x से शेयर वायरल वीडियो से हटके नियमों के अनुसार गार्ड की इस इंसानियत के चलते ट्रेन को जरूर थोड़ा लेट होना पड़ा होगा पर उसके इस काम ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया और सब जमकर रेलवे गार्ड की तारीफ कर रहे है। कुछ ने तो गार्ड को इनाम ओर सम्मान देने की गुजारिश भी की है। अब देखना होगा रेलवे गार्ड के इस Viral Video पर क्या रवैया दिखाता है पर इतना जरूर है कि बुजुर्ग दंपत्ति ने इस गार्ड को दिल से खूब आशीर्वाद दिया होगा।