Home Viral खबर Viral Video: तेज बारिश में खुद भीगकर भी सवारी के लिए ये...

Viral Video: तेज बारिश में खुद भीगकर भी सवारी के लिए ये करता दिखा बुजुर्ग रिक्शा चालक, मजबूरी ने किया लोगों को भावुक

Viral Video: रिक्शा चालक खुद बारिश में भीगकर पैसेंजर की जिस तरह से मदद की वह देखने के बाद निश्चित तौर पर आप इमोशनल हो जाएंगे। वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Viral Video

Viral Video: इज्जत और कद्र करने की बात जब आती है तो अक्सर गरीब लोगों अमीरों से बहुत आगे निकल जाते है। अब इसे मजबूरी या कृतज्ञता जो चाहे कह सकते है। ऐसा ही एक Video हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग अपनी चिंता न करते हुए अपनी सवारी के लिए कुछ ऐसा करता है कि Social Media यूजर्स भावुक हो उठते है। यह वायरल वीडियो आपको भावुक कर देगा जहां रिक्शा चालक खुद भीग कर अपने पैसेंजर को बचाते हुए नजर आ रहा है। मजबूरी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। आइए देखते हैं इमोशनल Viral Video।

बुजुर्ग शख्स की मजबूरी और इंसानियत की झलक कर देगा हैरान

X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ लिखा गया, “खुद भीग कर अपने पैसेंजर को भीगने से बचाता हुआ एक इंसान।” Viral Video की बात करें तो उसमें आप देख सकते हैं कि कैसे बुजुर्ग शख्स खुद बारिश में भीग रहा है लेकिन ट्रैफिक के बीच रिक्शा पर सवार महिला को बचाने के लिए वह रिक्शे में मौजूद छाता लगा देता है। खुद उस बारिश की परवाह नहीं करता है लेकिन महिला को बचाने के लिए कोशिश कर रहा है ताकि वह बारिश में भीग ना जाए। अपने रिक्शे पर सवार महिला के लिए वह जिस तरह से मेहनत कर रहा है वह वाकई इमोशनल है।

लोगों के इमोशनल कमेंट्स ने Viral Video को बनाया खास

वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स इमोशनल कमेंट्स कर रहे हैं और ऐसे में एक यूजर ने कहा इसे ही तो कहते हैं गरीबों की मेहनत की कमाई। यह उन अमीरों से बहुत अच्छा है जो AC ही में बैठकर पब्लिक को लूट रहे हैं। एक ने कहा ईमानदारी से कमाई का 1 रुपये में भी बहुत बरकत होती है। वहीं एक यूजर ने कहा मजबूरी है तो एक ने कहा बहुत अच्छा। एक यूजर ने कहा दिल छू लिया तो एक ने कहा इंसानियत इसे धर्म कहते हैं।

@Ayesha786Majid X से शेयर किए गए इस इमोशनल Viral Video को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version