Viral Video: भयंकर बारिश के चलते पूरे देशभर में तबाही मची हुई है। अभी तक कई सारे लोग अपनी जान और माल को गंवा चुके हैं। इस बीच Social Media पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक बूढ़ी अम्मा तेज बारिश में सब्जियों को बेच रही है। जिस बारिश के डर से लोग घरों में छिपे हुए, उसी तेज बारिश में महिला अपनी रोजी-रोटी की आस में सड़क पर बैठी हुई है। बारिश भी महिला के इरादों को नहीं हिला सकी है। इस वायरल वीडियो को जब Social Media पर यूजर्स ने देखा तो वो भावुक हो गए।
बारिश भी नहीं तोड़ सकी बूढ़ी महिला की हिम्मत
इस Viral Video को ExploreBharat नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, तेज बारिश में छतरी लगाकर एक बू़ढ़ी महिला सब्जियों को बेच रही है। बारिश इतनी ज्यादा तेज है कि, आस-पास कोई दिख भी नहीं रहा है।
Watch Video
लेकिन महिला अपने पक्के इरादों से हालातों का सामान कर रही है। महिला की यही हिम्मत और जज्बा लोगों को हैरान कर रहा है। इन बुरे हालातों में महिला के चेहरे पर सुकून और उम्मीद है। वो जिस तरह से बारिश में बैठकर ग्राहकों का इंतजार कर रही है वो लोगों को प्रेरणा दे रहा है।
Viral Video यूजर्स को कर रहा प्रभावित
बूढ़ी महिला के इस Viral Video को एक्स पर 1 सितंबर को अपलोड किया गया था। इस पर 2 लाख 43 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘इसे देखने के बाद…शायद ज़िंदगी से शिकायत करना बंद कर दोगे आप भी। ‘दूसरा लिखता है, ‘ये प्रेरणा देने वाला नहीं दिल तो झकझोरने वाला है।’ तीसरा लिखता है, ‘वीडियो बनाने के अच्छा महिला को कुछ दे देते।’ इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स को अफसोस हो रहा है तो कुछ को प्रेरणा मिल रही है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।