Viral Video: इंसान के गिरने की कोई सीमा नहीं है। यही वजह है कि, क्रूरता से भरी वायरल वीडियो की भरमार लगातार बढ़ती जा रही है। एक ऐसा ही Flight Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां पर फ्लाइट के केबिन में बेजुबान Shih Tzu Dog के साथ कर्मचारी ने क्रूरता भरा व्यवहार किया है। इस कुत्ते की सांसों पर ताला लगाने की कोशिश की गई है। इस घटना के वीडियो को जैसे ही यूजर्स ने देखा वैसे ही उनका गुस्सा फूट पड़ा।
फ्लाइट में कुत्ते के साथ हुआ गलत व्यवहार
कुत्ते के साथ किए गए इस अमानवीय व्यवहार के Viral Video को Social Media के Ghar Ke Kalesh एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, क्रू मेंबर महिला से पन्नी में बैठे कुत्ते को चैन में बंद करने को बोल रहा है। इस पर महिला लगातार वीडियो बनाते हुए कह रही है कि, कुत्ते को सांस नहीं आ रही है। ये इस बेजुबान के लिए ठीक नहीं है। फ्लाइट कर्मचारी लगातार पन्नी की चैन लगाने को बोल रहा है। इस दौरान कुत्ते की हालत काफी खराब लग रही है। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
फ्लाइट का Viral Video यूजर्स क्या बोल रहे?
फ्लाइट का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन Free Press Journal ने अपनी न्यूज वेब साइट पर घटना को प्रमुखता से छापा है। कुछ ही घंटों में इस वीडियो पर 10 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। जिस तरह से लोगों के चेहरे पर मास्क लगे हुए हैं। उसे देखकर यूजर्स को Covid-19 के दिनों की याद आ गई है। इस वीडियो को देख यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है। एक यूजर लिखता है कि, “कुत्ते को सांस लेने में दिक्कत हो रही है”। दूसरा लिखता है कि, “इस कुत्ते को देखकर कोरोना के दिनों की याद आ गई” । तीसरा लिखता है, “इस कुत्ते को पन्नी की जगह किसी बास्केट में रखना चाहिए था।”