Home Viral खबर Viral Video: बेटे की बारात में पिता ने बुलाई रशियन, वीडियो देख...

Viral Video: बेटे की बारात में पिता ने बुलाई रशियन, वीडियो देख यूजर्स बोले- ‘बाप हो तो ऐसा वरना ना हो’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखी शादी का वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। िसमें एक पिता ने बेटे की शादी नें नचवाने के लिए रशियन डांसर को बुलाया है। इसे देख लोग लोग काफी हैरान हैं और प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

0
Viral Video
Picture Credit: mp__say इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: बेटे की बारात को धूम-धाम से निकालने का सपना हर पिता का होता है। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे पिता को देखा है जो कि, अपने सपूत की शादी को यादगार बनाने के लिए रशियन डांसर को ही बुला ले और वो भी एक और दो नहीं बल्कि 20। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो देख लोग ऐसे पिता की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जिसने रशियन को बारात में नचवा दिया है।

पिता ने बेटे की बारात में नचवाई रशियन डांसर्स

इस वायरल वीडियो को mp__say नाम के इंस्टाग्नाम अकाउंट से अपलोड किया गया है। वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि, ये मध्य प्रदेश के इंदौर का है।

Watch Video

यहां पर एक पिता ने अपने बेटे की जिंदगी के सबसे खूबसूरत मूमेंट को और भी यादगार बनाने के लिए 20 रशियन डांसर्स को बुलाया और जोरदार परफॉर्मेंस करवाई। इस Viral Video में साफ देखा जा सकता है कि, किस तरह से बेहद खूबसूरत लड़कियां बारात के आगे-पीछे डांस कर रही हैं। इस दौरान बॉलीवुड के गाने बज रह हैं और लोग खूब झूम रहे हैं। अब यही इंदौर का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है। इसे देखने के बाद लोग इस पिता की जमकर तारीफ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि, बाप हो तो ऐसा वरना ना हो।

Viral Video देख यूजर्स कर रहे आदमी का तारीफ


बारात में रशियन डांसर्स की झूमा देने वाली परफॉर्मेंस को इंस्टाग्राम पर 27 दिसबंर को अपलोड किया गया है। इस वायरल वीडियो पर 48000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘बाप हो तो ऐसा’। वहीं, कुछ यूजर्स आदमी को रंगीन मिजाज वाला बता रहे हैं। ये वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Exit mobile version