---Advertisement---

Viral Video:बच्चे से मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए बाप ने उठाया डरावना कदम , मासूम की हालत देख लोगों में छिड़ी सही-गलत की बहस

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पिता का वीडियो वायरल हो रहा है। वो अपने बच्चे से मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए डर का सहारा लेता है। जिसके बाद बच्चा भयंकर खौफ में आ जाता है। पिता की इस हरकत ने बहस छेड़ दी है।

Avatar of Aarohi

By: Aarohi

Published: जनवरी 30, 2026 1:10 अपराह्न | Updated: जनवरी 30, 2026 2:27 अपराह्न

Viral Video
Follow Us
---Advertisement---

Viral Video:  मोबाइल बच्चे ही नहीं बड़ों की एक भयंकर लत बन चुका है। दुनियाभर के हर आयु वर्ग के लोग इसकी आदत और साइड इफेक्ट से जूझ रहे हैं। जिस स्मार्टफोन का इस्तेमाल लोगों की जिंदगी आसान करने के लिए बनाया गया था अब यही  शरीर और वक्त दोनों खराब कर रहा है। बच्चों में फोन की लत लगातार बढ़ती जा रही है। दुनियाभर के माता-पिता इससे दुखी हैं। वो अपने बच्चे को इससे छुड़ाने के तमाम तरह के जुगाड़ लगाते रहते है लेकिन उन्हें बहुत ही कम राहत मिल पाती है। एक ऐसे ही पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसमें एक पिता अपने बच्चे से फोन की आदत छुड़ाने के लिए डर का सहारा लेते है। वो अपने बच्चे को इतना डरा देता है कि, मासूस की हालत खराब हो जाती है। कुछ लोग इसे अच्छा कदम बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे खौफनाक कह रहे हैं।

बच्चे से मोबाइल की लत छुड़ाने का पिता ने निकाला डरावना तरीका

ये वायरल वीडियो एक्स पर JIMMY नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, ” एक थाई पिता अपने बेटे की मोबाइल और आईपैड की लत से परेशान था। उसने बच्चे को डराने के लिए एक तरीका अपनाया। जब बच्चा सो रहा था, तो उसकी आँख के पास मेकअप लगा दिया और बाद में कहा कि यह आईपैड ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से हुआ है। क्या बच्चों को डराकर उनकी आदत छुड़वाना सही है?”

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चे के माता-पिता उसकी आंखों के नीचे मेकअप करके काला कर देते हैं। इसके साथ ही बताते है कि, फोन का हद से ज्यादा यूज करने के कारण ये काले निशान पड़े हैं। इसे देखने के बाद बच्चा जोर-जोर से रोना शुरु कर देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चा बार-बार अपना चेहरा शीशे में देख रहा है और चिल्ला रहा है। इस दौरान माता-पिता बहुत ही समान्य रिएक्शन दे रहे हैं।

Viral Video देख यूजर्स में छिड़ा सही गलत की जंग

इस वीडियो के देख कुछ लोग इस तरीके को अच्छा बता रहे  हैं तो कुछ का कहना है कि, इस तरह का डर बच्चे के दिमाग पर बुरा असर डालता है। एक यूजर लिखता है,  ‘ये काम बिल्कुल सही है। बहुत जरूरी है बच्चों को इससे दूर रखना।’ दूसरा लिखता है, ‘डर से आदत छूट सकती है, लेकिन सोच पर असर ज़्यादा पड़ता है बच्चों को समझा कर, समय देकर सुधारना ज़्यादा सही तरीका है डर नहीं, भरोसा ही सही परवरिश की नींव होता है।’ तीसरा लिखता है, ‘आज के समय में बच्चों को डिजिटल दुनिया से जितना दूर रखा जा सके उतना बेहतर है। अगर इसके लिए थोड़ा सख़्ती या डर भी ज़रूरी हो, तो वो भी गलत नहीं।’ चौथा लिखता है, ‘अगर पिता खुद फोन चला रहा है और बच्चे को मना कर रहा है, तो बच्चा कभी नहीं मानेगा।’ इस तरीके पर लोग तरह-तरह के कमेंट दे रहे हैं।

बच्चों से स्मार्टफोन की लत छुड़ाने के तरीके

ये सवाल अकसर पूछा जाता है कि, बच्चों से मोबाइल की लत कैसे छुड़ाएं। इसके लिए सबसे पहले परिजनों को शुरुआl करनी होगी। बच्चा जो घर में देखता है वो ही करता है। इसीलिए पहले माता-पिता को खुद से इसे चलाने पर कंट्रोल  करना होगा। उम्र और जरुरत के हिसाब से ही बच्चे को मोबाइल इस्तेमाल करने दें। कुछ लोग दो -ढाई साल के बच्चे को फोन थमा देते हैं। ये आंखों के साथ दिमाग पर बुरा असर डालता है। बच्चे को खेलने के लिए मोबाइल देने की जगह खेलने के लिए बाहर लेकर जाएं। बच्चे पर Google Family Link जैसे ऐप्स से बच्चे की सर्चिंग पर नजर रख सकते हैं। इसके साथ ही लिमिट सेट कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

 

 

 

 

Avatar of Aarohi

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Ghee Benefits

जनवरी 30, 2026

Viral Video

जनवरी 29, 2026

Sunny Deol

जनवरी 29, 2026

Samsung New AR Glasses

जनवरी 29, 2026

Skin Care Tips

जनवरी 29, 2026

Vitamin B12

जनवरी 29, 2026