Viral Video: मर्द को वैसे तो लोगों ने अपने-अपने हिसाब से परिभाषित किया है. लेकिन आज की वायरल वीडियो थोड़ी सी अलग है. दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की को चतुर लड़का इनोसेंट मर्द का असली मतलब बता रहा है. आदमी इस तरह से इसे परिभाषित करता है कि, लड़की उस लड़के का मुंह देखती रह जाती है. उसे यकीन ही नहीं होता है कि, एक आदमी ऐसा भी हो सकता है. आपको बता दें, ये वायरल वीडियो Content Creater ने लोगों के मनोरंजन के लिए हैं. इसे देखने के बाद आपको भी हंसी आ जाएगी.
इनोसेंट मर्द की परिभाषा सुन लड़की को लगा झटका
इस Funny Video को Instagram Reel पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में लड़की इनोसेंट मर्द के बारे में पूछ रही है.
Watch Video
इसके बाद लड़का बहुत ही मासूमियत से कहता है कि, आदमी इतना इनोसेंट होता है कि, अगर लड़की आदमी को देख ले तो वह सीधा दौड़ते हुए उसके पास पहुंच जाता है. आदमी अपनी पत्नी और दो बच्चों की भी फिक्र नहीं करता है. लड़के के मुंह से इनोसेंट मर्द की ऐसी परिभाषा सुनकर लड़की सन्न रह जाती है और उसका मुंह देखती रहती है. इस Viral Video में दोनों ही काफी अच्छी एक्टिंग कर रहे हैं. इसे जो भी देख रहा प्रतिक्रिया दिए बिना नहीं रह पा रहा है.
Viral Video देख आ जाएगी हंसी
इस मजेदार वायरल वीडियो को arorakshit10 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसी साल 6 जनवरी को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर अभी तक 6000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स के खूब मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘बस इसे ही धोखा कहते हैं’. दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘बिल्कुल सही बात कही है आपने’. तीसरा लिखता है कि, ‘आदमी बहुत नादान होते हैं’. इस वीडियो पर कई सारे यूजर्स की फनी इमोजी वाली प्रतिक्रियाएं भी आ रही है. यूजर्स इस वीडियो को खूब एंजोए कर रहे हैं.