Home Viral खबर Viral Video: मेट्रो में जानवरों की तरह ठुसी भीड़ को देख आग...

Viral Video: मेट्रो में जानवरों की तरह ठुसी भीड़ को देख आग बबूला हुई लड़की, वीडियो बनाकर दिखाया दर्द

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लड़की मेट्रो की भीड़ से भरी हालत को दिखा रही है। इसे देखने के बाद यूर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x

Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर मेट्रो के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी यहां मारपीट होती है तो कभी अजीब तरह की हरकते यात्रियों के द्वारा की जाती हैं। दिल्ली मेट्रो से इस तरह की घटनाएं सबसे ज्यादा आती हैं। एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़की मेट्रो में ठुसी भीड़ को देख अधिकारियों और सरकार पर भड़क रही है। वो भीड़ को दिखाकर बता रही है कि, ऐसे में कैसे ऑफिस जाया जाएगा। इस Metro Viral Video पर यूजर्स की तरफ से अब तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

मेट्रो में भीड़ को देख लड़की को आया गुस्सा

इस Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

ये वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की मेरठ में भरी भीड़ को दिखा रही है और सवाल उठा रही है। लड़की का कहना है कि, नई मेट्रो आ जाती है लेकिन पुरानी मेट्रो और उनकी हालत नहीं सुधरती है। ऐसे में ऑफिस जाने वाले लोग कैसे जाएंगे।

Viral Video पर यूजर्स ने उठाए सवाल

मेट्रो की हालत बयां करती इस लड़की के वायरल वीडियो को एक्स पर 28 अगस्त को अपलोड किया गया था। इस पर 94000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘दीदी पैसे कमाओ और कार खरीदो वरना धक्के खाते रहो जिंदगी भर।’ दूसरा लिखता है, ‘कोलकाता हो या दिल्ली—नई मेट्रो लाइनें उद्घाटन के समय चमकती हैं, लेकिन पुरानी लाइनें आज भी भीड़, लेट-लतीफी और रखरखाव की मार झेल रही हैं।’ तीसरा लिखता है, ‘इसको राजीव चौक भेजो।’

Exit mobile version