Viral Video: अगर सड़क के नियम को ताक पर रखकर स्कूटी चलाएंगे तो इसका खामियाजा भी आपको ही भुगतना पड़ेगा। यह हम नहीं बल्कि इस वायरल वीडियो को देखने के बात आप भी कहेंगे जहां लड़की स्कूटी चलाती नजर आ रही है। वीडियो को देख एक बार फिर लड़की के स्कूटी चलाने का मजाक उड़ाया जा रहा है जहां मजे लेते हुए यहां तक कहा गया कि घटना के पीछे एक लड़की की नहीं बल्कि स्कूटी की ही गलती है। वायरल वीडियो मजेदार है और इसे जिस तरह से शेयर किया गया है इस पर लोग मजे लेने में पीछे नहीं रहे।
वायरल वीडियो में टशन दिखाने के चक्कर में मुंह की खाई लड़की
वायरल वीडियो को @TalibShaikh143 x प्लेटफार्म पर शेयर करते हुए कैप्शन में कहा गया, “इसमें इस दीदी की कोई गलती नहीं थी गलती स्कूटी की है। इतनी जल्दी क्यों थी स्कूटी को।” वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की स्कूटी पर शॉर्ट्स पहनी हुई नजर आ रही है। इस दौरान रेड सिग्नल होने पर लड़की भागने की कोशिश करती है लेकिन स्कूटी इस दौरान उन्हें धोखा दे देता है। वह जिस तरह से लड़खड़ा कर स्कूटी से गिरती है यह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को खूब मजा आ रहा है।
Viral Video देख स्कूटी वाली लड़की की हो रही फजीहत
लड़की के स्कूटी वाले वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मजा दी और लोग इस पर जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा लड़की की गलती हो ही नहीं सकती है। एक ने कहा बिल्कुल स्कूटी की ही गलती है तो एक ने कहा भाई गलती सड़क की भी है जो ऐसे घूम रही है सड़क को सीधा रहना चाहिए। एक ने कहा यह मजेदार था तो एक ने कहा शायद स्कूटी को पेट्रोल पीने की प्यास लगी थी। एक यूजर ने नई ड्राइवर तक बता दिया। एक ने कहा पापा की परी बनी हैवी ड्राइवर तो एक ने लिखा गई भैंस पानी में पापा की परी गजब है।
वायरल वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर इससे पहले भी लड़कियों के मजेदार स्कूटी वीडियो वायरल होते रहते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
