Viral Video: दहेज के लोभियों के अक्सर वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसकी वजह से लोगों को अफसोस भी होता है और गुस्सा भी आता है.
Watch Video
वैसे तो दहेज लेना और देना दोनों ही गैरकानूनी है लेकिन, उसके बाद भी समाज के लोग यह करते हैं. लेकिन क्या हो जब लालची ससुराल वालों को लड़की का बाप सबक सिखा दे? Social Media पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक ससुर ने अपने लालची दामाद को भयंकर गर्मी में सबक सिखाया है .वह भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि एक ऐसा सबक जिसे वह कभी जिंदगी भर नहीं भूलेगा. एक ससुर चतुराई दिखाते हुए दामाद से एसी वापस ले लेता है.
लालची दामाद को ससुर ने किया जलील
इस वीडियो को kapil_raghuwanshi_47 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से 2 दिन पहले ही अपलोड किया गया है. वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने जरूर बनाया है लेकिन यह काफी अच्छा मैसेज देने वाला है.क्योंकि इसमें लालची दामाद को दिखाया गया है. अचानक से कुछ लोग आते हैं और वह AC खोल के ले जा रहे होते हैं. दामाद पूछता है कि, यह तो मेरे दहेज का है. वह कहते हैं, लड़की वालों ने जो AC दिया था वह किस्तों पर दिया था और इसकी किस्त नहीं भरी गई है. जिसकी वजह से कंपनी वाले उसे खोलकर ले जाते हैं. जब यह बात दामाद अपने ससुर से पूछता है तो वह बताता है कि. हमारी बात सिर्फ ऐसी की हुई थी किस्तों की नहीं हुई थी. ये सुनते ही आदमी सन्न रह जाता है.
Viral Video लोगों को आ रहा पसंद
ये वायरल वीडियो देख काफी लोग हंस रहे हैं. इस वीडियो पर 7000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं. अधिकतर यूजर्स ससुर की तारीफ कर रहे हो बोल रहे हैं ससुर जी तो खेल गए. एक यूजर लिखता है कि, लालची लोगों के साथ यही होना चाहिए. दूसरा लिखता है कि, भाई बीवी को भी चेक कर ले कभी वह भी फाइनेंस पर ना हो उसे भी कोई उठा कर ले जाएगा. तो वहीं कुछ लोग बोल रहे हैं लालच बुरी बला है.