Home Viral खबर Viral Video: अश्लील इशारे कर रहे मनचले को लड़कियों ने कपड़े उतारकर...

Viral Video: अश्लील इशारे कर रहे मनचले को लड़कियों ने कपड़े उतारकर जूते, थप्पड़ और लातों से पीटा, युवक का अंजाम देख मिल रहा सुकून

Viral Video: सोशल मीडिया पर मनचेल की पिटाई करती युवतियों का वीडियो वायरल ोह रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स युवतियों की हिमम्त की तारीफ कर रहे हैं।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मनचले युवक को पीटती दो हिम्मती लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा है। वो बीच सड़क पर उसे सबक सिखा रही हैं। आस-पास काफी सारी भीड़ मौजूद है। सभी युवतियों के द्वारा मनचले को सजा देने का नजार देख रहे हैं। लड़कियों ने युवक को सिर्फ पीटा नहीं बल्कि उसके ऊपरी कपड़े भी उतार दिए। इसके बाद जमकर लाते-घूसें , थप्पड़ मारे हैं। इंटरनेट पर लड़कियों की हिम्मत की काफी सारी तारीफ हो रही है।

मनचले को दो लड़कियों ने जमकर पीटा

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानाकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Ghar Ke Kalesh एक्स हैंडल पर पोस्ट किया गया है।

देखें वीडियो

इसके साथ ही कैप्शन में मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि, “कोचिंग क्लास के लिए जाते समय, निडर लड़कियों के एक समूह ने एक ऐसे व्यक्ति पर पलटवार किया जो उनकी ओर अश्लील इशारे कर रहा था, उन्होंने उसे थप्पड़, लातें और घूंसों से तब तक मारा जब तक वह जमीन पर गिरकर दया की भीख मांगने लगा।” ये घटना बीच सड़क की है। इसमें दो लड़कियां एक युवक को पीट रही हैं। इस दौरान दोनों ने थप्पड़, लातें, घुसे बरसाए हैं। वहीं, युवक के कपड़े तक उतार दिए। इस दौरान मनचला माफी भी मांग रहा है।

Viral Video यूजर्स को आ रहा पसंद

इस वायरल वीडियो को एक्स पर 2 दिसंबर को अपलोड किया गया था। इस पर 5400 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ये बहुत अच्छा काम है। दूसरा लिखता है, आज कल समझ नहीं आ रहा रियल क्या है और रील क्या है? तीसरा लिखता है, ये इसी लायक है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version