Viral Video: पति और पत्नी के फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं. यही वजह है कि, कंटेन्ट क्रिएटर्स इन पर हंसी-मजाक से लेकर लड़ाई तक की फनी वीडियो बनाते हैं. ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक आदमी के पास पत्नी पीड़ित दोस्त की कॉल आती है. इस पर आदमी अपनी बीवी के सामने ही रोब झाड़ते हुए बोलने लग जाता है कि, मेरी बीवी तो घुटनों पर बैठकर मुझे मनाती है. महिला जैसे ही ये सुनती है उसके हो उड़ जाते हैं. इसके बाद वो पति की क्लास लगा देती है.
पत्नी पीड़ित दोस्त को समझाना आदमी को पड़ा भारी
ये Funny Video सोशल मीडिया पर shilpa_varun_vlogs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, पति अपनी पत्नी के साथ बैठा है, तभी उसके दोस्त की कॉल आ जाती है. वो अपनी बीवी के शोषणों की जैसे ही कहानी सुनाता है, वो दिलासा देते हुए बोलता है कि, मेरी बीवी लड़ती है तो बाद में घुटनों में बैठकर मुझे मनाती है. ये सुनते ही आदमी की बीवी को काफी गुस्सा आता है और वो उसे मारने के लिए दौड़ पड़ती है. इस तरह बहुत ही मुश्किल से वो अपने आप को बचाने की कोशिश करता है.
Viral Video देख यूजर्स हंस रहे
ये वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 14000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भीआ रही हैं. एक यूजर लिखता है, अरे गजब वो घुटनो के बल चल के आई थी पर आप तो घुटनो के बल बैठ भी नही पा रहे थे. दूसरा लिखता है,बड़ा दम है भाई में. तीसरा लिखता है सच तो बोला है भाई ने. इस तरह वीडियो को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं.