Viral Video: एप्पल ने अभी हालहि में अपनी आईफोन 17 सीरीज को पेश किया है। इसकी ऑन लाइन और ऑफ लाइन सेल शुरु हो चुकी है। ऐसे में आईफोन लवर्स के वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगे हैं। लोग उन्हें खरीदने के लिए घंटों लंबी-लंबी लाइन में लग रहे हैं। दिल्ली से लेकर मुम्बई तक इस तरह की खबरें और वीडियोज सामने आ रही हैं। दिल्ली के साकेत में भी युवाओं की आईफोन 17 खरीदने को लेकर लंबी-चौड़ी भीड़ देखने को मिली है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर लिखता है कि, फ्री में मिल रहा है क्या?
आईफोन 17 खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मे एक्स पर Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।
वीडियो देखें
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “खाद के लिए किसानों की लाइन नौकरी के लिए बेरोजगारों की लाइन अब देखिए iPhone-17 के लिए हमारे देश के कथित “प्रीमियम वर्ग” की लाइन। Video दिल्ली में साकेत स्थित Apple स्टोर की है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवाओं की लंबी -चौड़ी लाइन है। वो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस लाइन को देखने के बाद यूजर्स भंडारे की लाइन छोटी लग रही है।
Viral Video देख यूजर्स को हो रहा अफसोस
आईफोन 17 के लिए इस पागलपन को देख यूजर्स दंग हैं। कुछ लोगों को हैरानी हो रही है तो वहीं, कुछ यूजर्स को गुस्सा आ रहा है। एक यूजर लिखता है, “अब असली समाजवाद आया है देश मे गौर से देखिए अमीर गरीब बूढ़े जवान शहरी देहाती हर वर्ग है लाइन मे इनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धी IPhone पाना है जबकि, उसकी EMI चुकाने के चप्पले तो छोड़िये तलवे भी घिस लेंगे क्या हो गया है हमारे युवाओं को जिनके लिए जीवन स्तर के मायने ही अलग है।” दूसरा लिखता है, ‘फ़्री मिल रहा है क्या?’ तीसरा लिखता है, “अंग्रेज हमसे आजाद हुए थे या हम उनसे??”