Viral Video: देश की सबसे हाईटक और सुविधाओं से लैस Vande Bharat Train एक बार फिर से खबरों में है। दरअसल, ट्रेन में एक यात्री के साथ भयंकर मारपीट की गई है। जिसका आरोप बीबना विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थकों पर लगा है। इस मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस का भी रिएक्शन आया है। ये घटना दिल्ली से भोपाल जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस की बताई जा रही है। खबरों की मानें को सीट को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि, खून खराबे तक पहुंच गया। Social Media पर एक यात्री का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके चेहरे पर काफी ब्लड दिख रहा है।
Vande Bharat Train में हुई भयंकर मारपीट
इस Vande Bharat Train Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर UttarPradesh.ORG News नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा है कि, “दिल्ली से भोपाल जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस में यात्री राजप्रकाश की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित ने झांसी से बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि घटना की शुरुआत सीट बदलने को लेकर हुई कहासुनी से हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। पीड़ित का आरोप है कि विधायक के प्रभाव में समर्थकों ने चलती ट्रेन में उसकी जमकर पिटाई की। “
इस चंद सेकंड के वीडियो में एक आदमी अपनी नाक से खून साफ करता हुआ दिख रहा है। हिन्दुस्तान में छपी खबर के अनुसार पीड़ित यात्री की नाक में फ्रैक्चर हो गया है। इसके साथ ही दावा किया गया है कि, यूपी के बबीना सीट के विधायक और उनके विधायक पर यात्री को पीटने के आरोप लगे हैं। हांलकि अभी तक नेता की तरफ से मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
Viral Video पर पुलिस का रिएक्शन
Vande Bharat Express में हुई इस मारपीट प GRP UTTAR PRADESH की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है। जिसमें SP GRP JHANSIको टैग करते हुए एक्स पर लिखा है कि, मामला क्या है चेक करें? इस वीडियो को आज यानी की 20 जून को अपलोड किया गया है। इस पर कई सौ व्यूज आ चुके हैं। जांच के बाद ही मामले की असली सच्चाई सामने आ सकेगी।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।