Home Viral खबर Viral Video: इंसानियत ! कुत्ते के मुंह में मुंह डालकर आदमी ने...

Viral Video: इंसानियत ! कुत्ते के मुंह में मुंह डालकर आदमी ने दिया CPR, देखें कैसे दम तोड़ते डॉग के लिए बना फरिश्ता?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। वो कुत्ते की जान अपनी सांसों को देकर बचा रहा है। वीडियो का अंत यूजर्स को काफी सुकून दे रहा है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Nature is Amazing इंस्टाग्राम

Viral Video: दुनिया में इंसानों की कोई कमी तो नहीं है लेकिन इंसानियत हर किसी में देखने को नहीं मिलती है। लेकिन जब कहीं भी मानवता दिखती है तो लोग भावुक हो जाते हैं। एक ऐसा ही वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। इसमें एक आदमी कुत्ते के मुंह में अपने मुंह से सांसे दे रहा है और बचाने की कोशिश कर रहा है। आदमी की कोशिश कामयाब हो जाती है क्योंकि अंत में डॉग बच जाता है। ये Dog Viral Video यूजर्स को काफी भावुक कर रहा है।

कुत्ते के लिए फरिश्ता बना आदमी

इस Viral Video को Nature is Amazing नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुत्ता अचेत हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है। वहां पर मौजूद आदमी उसे बचाने के लिए अपने मुंह से उसके मुंह में सांस डाल रहा है। बेजुबान को जिस शिद्दत से वो बचा रहा है उसे देखकर लोग भावुक हो गए हैं। काफी देर सीपीआर देने के बाद कुत्ता बच जाता है और अंत में खुशी से झूम उठता है। फरिश्ते बने आदमी का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।

Viral Video में दिखी इंसानियत

कुत्ते की जान बचाने वाले आदमी के वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से 10 जुलाई को अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 71000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी सारी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। यूजर्स इसे देखने के बाद बेजुबानों की मदद करने वाले लोगों की तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version