Home Viral खबर Viral Video: शादी के 5वें दिन ही ब्यॉयफ्रेंड के साथ पति ने...

Viral Video: शादी के 5वें दिन ही ब्यॉयफ्रेंड के साथ पति ने बीवी को पकड़ा, हरकत देख शादी से लोगों को आ रहा खौफ

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पति का अपनी पत्नी को प्रेमी संग पकड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोगों का शादी से यकीन उठ गया है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x

Viral Video: पिछले कुछ दिनों से Extra Marital Affairs से जुड़े मामले काफी बढ़ गए हैं। जिसके कारण लोगों का शादी के ऊपर से धीरे-धीरे यकीन उठता जा रहा है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि, एक पति ने शादी के पांचवें दिन ही अपनी बीवी को प्रेमी के साथ पकड़ लिया। इस दौरान वो लगातार उससे पूछ रहा है तुम तो कह रही थी कि, मम्मी के घर जा रही हूं लेकिन, कार में लड़के के साथ क्या कर रही हो? Social Media पर लोगों की नजर इस वीडियो पर पड़ी तो उनका शादी से विश्वास ही उठ गया।

शादी के चंद दिनों बाद पति ने बीवी को प्रेमी संग पकड़ा

ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है।

Watch Video

लेकिन वीडियो और कैप्शन से पता चलता है कि, एक आदमी ने शादी से महज 5 दिन बाद अपनी पत्नी को कार में किसी दूसरे लड़के साथ पकड़ा है। वीडियो में सुना जा सकता है कि, पति अपनी बीवी से लगातार कह रहा है कि, तुम तो कहकर गई थी कि, मम्मी के घर जा रही हो कार में लड़के के साथ क्या कर रही हो। इस दौरान लड़की चौंकते हुए सिर्फ देख रही होती है। वो चाहकर भी कुछ नहीं कह पाती है। वहीं, उसका प्रेमी भी काफी हैरान दिख रहा है।

Viral Video देख यूजर्स की बटी राय

इस वायरल वीडियो को एक्स पर 21 अगस्त को अपलोड किया गया था। इस पर 3 लाख 79 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। वीडियो पर अधिकतर यूजर्स का कहना है कि, ये स्क्रिप्टेड है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि, अब उन्हें शादी करना चाहिए या नहीं। एक यूजर लिखता है, कम से कम 50 दिन तो होने देती। दूसरा लिखता है, भाई के साथ धोखा हो गया। वीडियो पर यूजर्स की राय बटी हुई है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version