Viral Video: तलाक के बाद अक्सर पति को हर्जाने के तौर पर पत्नी को पैसे देने पड़ते है और ऐसे में महीने का खर्चा भी उठाने के लिए कानून की तरफ से पति को निर्देश दिए जाते हैं। हालांकि वायरल वीडियो में जब वकील ने पति से हर महीने आधी सैलरी देने के बाद की तो वकील के सामने पति खुशी से नाचने लगा। जब इसकी वजह सामने आई तो वकील को मानो झटका लगा। फनी वायरल वीडियो को अंत तक देखकर आप भी खूब हसेंगे जिसे कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ फन और एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है।
वकील के फरमान पर खुश हुआ तलाक लेने आया पति
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया गया है जिसके साथ लिखा गया, “मुझे पूरी चाहिए।” यहां वीडियो में वकील जाकर पति पत्नी से कहता है की मुबारक हो कोर्ट में आपकी तलाक को मंजूरी दे दी है लेकिन एक प्रॉब्लम है। वह वायरल वीडियो में पति से कहता है कि अब आपको अपनी आधी सैलरी हर महीने इनको देनी पड़ेगी। यह सुनते ही पति खुश हो जाता है और ताली बजाता है तो पत्नी का मुंह लटक जाता है।
Viral Video में पति की खुशी की वजह जान वकील को लगा झटका
वीडियो में वकील को भी पति का एक्सप्रेशन देखकर झटका लगता है और वह कहता है, “कमाल आदमी हो आपको हर महीने अपनी आधी सैलरी इनको देनी है और आप मुस्कुरा रहे हो कमाल है।” इस पर पति जो जवाब देता है वह झन्नाटेदार होता है। फनी वायरल वीडियो में पति कहता है, “पहले पूरी देनी पड़ती थी।” इतना सुनते ही वकील के मानों पैरों तले जमीन खिसक जाती है तो पत्नी जिस तरह का लुक पति को देती है यह सब कुछ बयां करने के लिए काफी है। खुश होकर पति वकील से हाथ मिलाता है और वहां से चल देता है।
वायरल वीडियो को 39000 व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।