Home Viral खबर Viral Video: खाने में बाल आने से तंग हुए पति ने निकाला...

Viral Video: खाने में बाल आने से तंग हुए पति ने निकाला जुगाड़, देखें कैसे तारीफ के कसीदे पढ़ते हुए किया जलील, सुन बीवी को लगा सदमा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पति और पत्नी का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आदमी अपनी बीवी को तारीफ करते हुए उसकी बेइज्जती करता है. दरअसल, वो बार-बार खाने में आने वाले बालों से परेशान है.

viral video husband and wife
viral video husband and wife: Picture Credit: iqbalshaikh786 इंस्टाग्राम

Viral Video: पति और पत्नी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें आदमी बीवी के घर में टूट कर गिर रहे बालों से इतना परेशान हो जाता है कि, ऐसा जुगाड़ निकालता है. जिसकी वजह से उसकी बीवी को भी बुरा ना लगे और उसका काम भी हो जाए.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ होता भी ऐसा ही है. आदमी अपनी बात खास अंदाजा में कह भी जाता है और उसकी पत्नी कुछ कर भी नहीं पाती है.

पति ने अपनी बीवी को किया शायरना अंदाज में बेइज्जत

इस Funny Viral Video को iqbalshaikh786 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपने पति की पसंद का खाना बनाती है और खिलाते हुए उसकी तारीफ करने को बोलती है. तभी आदमी को एक आइडिया आ जाता है वो अपनी बीवी के हर जगह घूम रहे बालों पर शायरी पढ़कर उसकी बेइज्जती करने लगता है. पति अपनी पत्नी पर ऐसी शायरी पढ़ता है कि, वो बेचारी चाहकर भी कुछ कह नहीं पाती है. Content Creator ने इसे बहुत ही अच्छी तरह से बनाया है. इसे देखने के बाद आपको भी हंसी आ जाएगी.

Viral Video देख यूजर्स हुए कायल

इस वायरल वीडियो को इस्टाग्राम पर अभी हालहि में अपलोड किया गया था. इस वायरल वीडियो पर 52 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, एक नंबर . दूसरा लिखता है, वाह-वाह क्या तारीफ की है. तीसरा लिखता भाई अब खाना खा लो. इस वीडियो को देखकर लोग हंस रहे हैं और मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version