Home Viral खबर Viral Video: पड़ोसी से बीवी का पीछा छुड़वाने के लिए पति ने...

Viral Video: पड़ोसी से बीवी का पीछा छुड़वाने के लिए पति ने निकाला ऐसा उपाय, सुन पत्नी के तन-बदन में लगी आग

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पति और पत्नी का फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें महिला पड़ोसी की गंदी नजर से परेशान हैं. इसके बाद पति एक ऐसा उपाय निकालता है, जिसे सुन पत्नी के होश उड़ जाते हैं.

Viral Video
Picture Credit: feelmuneeb इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: कभी-कभी ऐसे फनी वायरल वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर दिन बन जाता है. एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इसमें एक महिला सामने रहने वाले पड़ोसी की हरकतों से इतना परेशान हो जाती है कि, उससे छुटकारा पाने के लिए अपने पति के पास पहुंच जाती है. वह अपने आदमी से कहती है कि, पड़ोसी खिड़की से देखता है इस लिए पर्दा लगवा दो. ये सुनते ही आदमी का दिमाग ठनकता है और वह ऐसा जुगाड़ निकालता है, जिसे सुनकर महिला के तन-बदन में आग लग जाती है और वह सन्न रह जाती है.

बीवी को सलाह देकर बुरा पिटा पति

इस Pati Aur Patni के वायरल वीडियो को feelmuneeb नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Watch Post

इसे कंटेन्ट क्रिएटर के द्वारा लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है. वीडियो की शुरुआत में एक महिला काफी परेशान होते हुए अपनी पति के पास पहुंचती है और पड़ोसी की हरकतों के बारे में बताती है. तभी आदमी को आइडिया आता है कि, हम पड़ोसी से बचने के लिए खिड़की पर पर्दा नहीं लगाएंगे बल्कि तुम अपमे मेकअप को ही धो दो. इससे वह खुद ही नहीं देखेगा. पति के मुंह से ये शब्द सुनकर महिला हैरान हो जाती है और जोर का मुक्का मार देती है.

Viral Video यूजर्स को आ रहा पसंद

इस Funny Video को Instagram Account पर काफी देखा जा रहा है. इस Reel को 2 फरवरी को अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 1 लाख 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘भाई मुक्का कैसा लगा?’ दोबारा ऐसी गलती मत करना. वहीं, अधिकतर यूजर्स ने फनी इमोजी बनाकर अपने रिएक्शन दिए हैं.

Exit mobile version