Viral Video: पिछले कुछ दिनों से पत्नियों के द्वारा पतियों को मारने और प्रताड़ित करने के मामले बढ़ गए हैं। लोग जब भी हनीमून पर मारे गए राजा रघुवंशी और नीले ड्रेम में जालिम बीवी के द्वारा मारकर बंद किए गए सौरभ राजपूत के बारे में सोचते हैं। उनकी रुह कांप जाती है। शादी से जुड़ा हुआ एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसमें एक युवक अपनी तलाक का जश्न दूध से नहाकर और केक काटकर मना रहा है। इस दौरान उनकी मां भी इस खुशी को एंजोए कर रही है। पति ने बीवी को सेटलमेंट के तौर पर 18 लाख और 120 ग्राम सोना दिया है। अब इस पति का वीडियो देख यूजर्स की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
आदमी ने लुटने के बाद मनाया तलाक का अनोखा जश्न
इस अद्भुत जश्न के वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मे एक्स पर Ghar Ke Kalesh नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है।
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़के को उसकी मां दूध से नहला रही है। इसके बाद वो नए कपड़े और जूते पहनकर तलाक का केक काट रहा है। इसके ऊपर लिखा है, 120 ग्राम गोल्ड और 18 लाख कैश। बीवी को इतना सबकुछ देकर पति अपनी आजादी का जश्न मना रहा है। उसके चेहरे पर अलग ही खुशी और सुकून देखने को मिल रहा है। आदमी अपने सिंगल होने की खुशी में डूबा हुआ है।
Viral Video देख यूजर्स बोले जिंदा बचने की खुशी है
इस वीडियो में दिख रहा आदमी कौन है ? इसको लेकर आधिकारिक रुप से कोई भी जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 7 अक्टूबर को ही अपलोड किया गया है। तलाक के बाद सबकुछ बीवी को देने वाले पति की खुशी को जब यूजर्स ने देखा तो उनकी तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर लिखता है, सब कुछ लूट के चली गई बस जिंदा छोड़ गई उसी की खुशी है? दूसरा लिखता है, भाई का नया जन्म हुआ है। तीसरा लिखता है, अगर ये पहले समझ चुका होता है सोना और इतना सारा पैसा नहीं देना पड़ता।