Viral Video: शादी से पहले के रिश्ते को समय पर भूल नहीं पाया पति और ऐसे में पत्नी के सामने जज्बात को जाहिर करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है जहां दोस्त के बहाने बीवी के सामने पति ने अपनी एक्स को ना भूलने की फिलिंग्स को जाहिर कर दी। ज्ञान बांट रही बीवी के जज्बात किस कदर बदल गए वह देखकर आपको यकीन नहीं होगा। पल भर में ही पत्नी के अंदाज बदल जाते हैं जब उसे पता चलता है कि वह दोस्त कोई और नहीं बल्कि उसका पति है। Viral Video को अंत तक देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी जिसे कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ फन के लिए शेयर किया है।
एक्स को याद करने वाले पति के साथ वायरल वीडियो में हुआ खेला
Viral Video मे पति कहता है, “यार बेबी मेरा एक दोस्त है वह अपनी एक्स को बहुत मिस करता है वह क्या करें।” इस पर पत्नी कहती है कि पर बेबी यह तो बहुत नॉर्मल है। हमारा जो आसानी शरीर होता है ना वह इतनी जल्दी किसी को भूल नहीं पाता है। तुम्हारे दोस्त को बोलो इतना परेशान मत हो उसकी वाइफ का नंबर मुझे दो मैं उसे समझाऊंगी कि अपने पति को इतना प्यार करें कि उसको उसकी एक्स की याद ही ना आए। Funny Viral Video में पत्नी की समझदारी देख पति पिघल जाता है।
पत्नी के ज्ञान में बह गए पति का देखें Viral Video में अंजाम
हालांकि वायरल वीडियो में आगे हंगामा होता है जब पति बेचारा अपनी फिलिंग्स जाहिर कर देता है। वह कहता है, “वह दोस्त मैं ही हूं अपने आप को समझा लो।” यह सुनते ही पत्नी वहां से उठकर चली जाती है। पति कहता है, “यार मैं बताकर कुछ गलत किया क्या यह कहां चली गई। जहर खाने तो नहीं चली गई।” अगले ही पल रोटी बनाने वाले तवा को लेकर पत्नी पहुंचती है और पति पर प्रहार करती है। पल भर में पत्नी के तेवर बदल जाते हैं और जिस तरह से वह अपने पति पर हमला करती है वह वाकई मजेदार है।
the_june_paul इंस्टाग्राम से शेयर किए गए इस Husband Wife Viral Video को 14000 से ज्यादा लाइक मिले हैं तो 2 लाख व्यूज भी मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।