Home Viral खबर Viral Video: पति रॉक बीवी शॉक्ड! एक परांठे पर पत्नी ने सोच...

Viral Video: पति रॉक बीवी शॉक्ड! एक परांठे पर पत्नी ने सोच ली महाभारत और रामायण, देखें कैसे आखिर में धरी रह गई सारी प्लानिंग

Viral Video: वायरल वीडियो में पत्नी सिर्फ पराठे के लिए हां ना बोल बोलने वाले पति को लेकर सोच ली रामायण और महाभारत लेकिन अंत में जो हुआ वह देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, नहीं रुकने वाली हंसी। देखें वायरल वीडियो।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From Youtube Viral Video

Viral Video: हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो को लोग लोग काफी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर लड़ाई का वीडियो हो या फिर रोमांटिक वीडियो लोग इसे एंजॉय करते हैं। कंटेंट क्रिएटर ऐसे वीडियो को सिर्फ इंटरटेनमेंट का फन के लिए बनाते हैं। हालांकि इस सब के बीच यूट्यूब से एक Husband Wife Viral Video काफी सुर्खियों में। वायरल वीडियो में पत्नी सिर्फ एक पराठे को लेकर रामायण महाभारत तक सोच लेती है लेकिन अंत में पति जो करता है उसे वह शौक हो जाती है यह वीडियो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा और आप चाह कर भी अपनी हंसी नहीं दवा सकेंगे

Husabnd Wife Viral Video में पत्नी ने मन में सोच लिए पति के खिलाफ साजिश

Credit- @pushuwadhwa-r9p

वायरल वीडियो में किचन की झलक दिखाई गई है जहां पत्नी यह कहती है, “सुनो मैं ना आज गरमा गरम पराठे बनाई हूं तुम खा लोगे ना।” इस पर पति की तरफ से कोई जवाब नहीं आता है। अब पत्नी अपने मन में गाथा सोच लेती है कि शायद इसे पराठे पसंद नहीं है। पहले ही बता देता मुझे तो लगता है कि अब इसको मेरे हाथ का खाना पसंद ही नहीं है। पक्का इसकी मां ने इसको फोन करके कुछ उल्टा सीधा बोला होगा मेरे बारे में। आज मैं आईएएस या आईपीएस का एग्जाम देकर एक सेल्फ इंडिपेंडेंट लाइफ जी रही होती। इस घर में मेरी इज्जत एक नौकरानी की तरह है। कहते हैं उस घर में एक पल भी नहीं रहना चाहिए जहां इज्जत ना हो।”

तलाक और एलुमनी पर Viral Video में सोचने लगी पत्नी

हसबैंड वाइफ Viral Video में वह आगे कहतीमैं चली जाती हूं इस घर से। इसकी लाइफ से बहुत दूर कहीं चली जाऊंगी और पहाड़ों में रहूंगी इससे डिवोर्स दूंगी। 25 से 30000 महीने डिमांड करूंगी। एक सेल्फ इंडिपेंडेंट लाइफ जीने के लिए मुझे यह सब करना तो पड़ेगा। यह मुझे भूल तो नहीं पाएगा हो सकता है मेरी याद में तड़पता रहे। अब पानी सर के ऊपर निकल चुका है मैं एक पल भी यहां नहीं रह सकती।

वायरल वीडियो के अंत में पति क्यों रह गई शॉक्ड

Viral Video में आप देखेंगे कि पत्नी यह सब सोच रही होती है और कपड़े भी पैक कर लेती है लेकिन जब पति मुड़ता है तो पत्नी कहती है ऐसे खड़ा है जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। उसके बाद जो हुआ वह देख आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि पति अपने कान से इयर बड्स निकलता है। पत्नी को देखकर पति बोलता है कहां जा रही हो। इस पर पत्नी कही नहीं कपड़े धोने। तुम बैठो मैं पराठे लेकर आ रही हूं।

वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुकने वाली है।

Exit mobile version