Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरViral Video: 'मुझे फांसी चाहिए…' बहन की चोट देख भड़का भाई! जब...

Viral Video: ‘मुझे फांसी चाहिए…’ बहन की चोट देख भड़का भाई! जब देखी जीजा की हालत तो पैरों तले खिसकी जमीन

Date:

Related stories

Viral Video: हर बार नारी अबला नहीं होती, आप भी यही कहेंगे अगर आप इस वायरल वीडियो को देख लेंगे। यह आपको चौंका देगा और वीडियो का अंत देखने के बाद आप को पूरी कहानी समझ में आ जाएगी। कंटेंट क्रिएटर ने इस Video को सिर्फ फन और मस्ती के लिए शेयर करते हुए दिखे है जो निश्चित तौर पर मजेदार है। इसका अंत देखने के बाद आप शॉक्ड रह जाएंगे। यहां बहन की चोट देखने के बाद भाई तिलमिला उठता है और उसे लगता है कि उसके जीजा ने उसकी पिटाई की है। Viral Video में वह जब जीजा की हालत देखता है तो उसकी हवाइयां उड़ जाती है।

वायरल वीडियो में बहन की चोट देख तिलमिला उठा जीजा पर भाई

Viral Video की शुरुआत एक महिला से होती है जो गेट खोलती है तो सामने उसका भाई खड़ा होता है जो मुस्कुराते हुए उसके लिए गिफ्ट लेकर आता है। हालांकि उसकी नजर बहन के आंख पर लगी चोट पर जाती है। उसे लगता है कि शायद उसके जीजा के साथ उसकी बहन की लड़ाई हुई और मारपीट में उसे चोट आई है। वह गुस्से में कहता है कि दीदी यह सब जीजा जी ने किया है ना। बहन कहती है नहीं भाई मैं गिर गई थी। भाई कहता है नहीं मैं सब समझता हूं। इसके बाद भाई जीजा को ढूंढने लगता है और फिर बाथरूम में पहुंचता है और वहां का नजारा देखकर सन्न रह जाता है।

Viral Video में जीजा की हालत देख हो जाएंगे शॉक्ड

वायरल वीडियो काफी मजेदार है क्योंकि आप देखेंगे कि जीजा की हालत पस्त होती है और वह बैंडेज में लिपटा हुआ बाथरुम में गिरा होता है। खून से लतपथ जीजा को पानी चढ़ रहा है। आवाज आती है, “भैया मैं तो टूट गया हम इसका पति है हमको सिर्फ फांसी का सजा चाहिए।” पति की हालत शॉकिंग होती है और Video का कल काफी मजेदार था। rahuljaiswal2001 इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर किए गए इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 16.6 मिलीयन व्यूज मिले हैं। वीडियो को लेकर यूजर ने कहा दीदी डेंजरस है भाई तो एक यूजर ने कहा वाह क्या मुस्कुराहट है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories