सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबरViral Video:' गला काट दूंगा..' नन्हें से बच्चे ने टीचर को दी...

Viral Video:’ गला काट दूंगा..’ नन्हें से बच्चे ने टीचर को दी धमकी, पापा के कहने पर ऐसे बना खतरनाक बच्चा

Date:

Related stories

Viral Video: बहारी दुनिया में निकलने से पहले बच्चा अपने घर-परिवार में सिखता है। घर के माहौल और माता-पिता का उसके जहन पर साफ असर पड़ता है। यही वजह है कि, बच्चों के सामने सोच-समझकर बोलने की बात कही जाती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स एतराज जता रहे हैं और बच्चे की परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं। इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा अपनी टीचर को गला काटने की धमकी दे रहा है। इसके साथ ही कह रहा है कि, उसके पापा ने ये सबकुछ सिखाया है।

मासूम बच्चे ने टीचर को दी धमकी

इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे sarkarischoolwalimadam नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, क्लास रुम में एक बच्चा अपनी टीचर को गला काटने की धमकी दे रहा है। जब उससे पूछा जाता है कि, ये किसने कहा तो बच्चा अपने पिता को इन सबका जिम्मेदार ठहरा रहा है। वो बता रहा है कि, पापा ने कहा कि, टीचर का गला काटो। इस दौरान मैडम हंस भी रही है , इसके साथ ही समझा भी रही है। मासूम बच्चे को शायद इस बात का अंदाजा नहीं कि, उसकी बातों का असर कैसे उसके घरवालों की परवरिश पर सवाल खड़े कर रहा है।

Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 5600 लाइक्स हैं, वहीं तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ऐसे बच्चों को क्यूट क्यूट बोल के उनकी बातों को मज़ाक में ना लें, आगे चलके यही बहुत बड़ी समस्या बन जाएंगे।’ दूसरा लिखता है, ‘छोटी सी बात समझकर मजाक में मत लो क्या पता बाप साइको हो या सीरियल किलर जैसी सोच का हो?’ तीसरा लिखता है, ‘बच्चे झूठ नहीं बोलते, जरूर इसके बाप ने बोला होगा।’ वीडियो देखने के बाद यूजर्स पिता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories