Home Viral खबर Viral Video: इम्‍पाला के सींग अजगर के लिए बने काल, देखें कैसे...

Viral Video: इम्‍पाला के सींग अजगर के लिए बने काल, देखें कैसे निगलते-निगलते सांप का चीरा मुंह?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक इम्‍पाला को निगलते हुए अजगर सांप का वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान कुछ ऐसा होता है , जिसकी वजह शिकारी का ही शिकार हो गया । ये वायरल वीडियो विचलित कर देगा।

Picture Credit: tembeelephant इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: कभी-कभी शिकार भी खुद शिकार हो जाते हैं, ये बात तो आपने सुनी ही होगा आज देख भी लीजिए। सोशल मीडिया पर एक अजगर सांप का वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसमें वह पहले हिरण की तरह दिखने वाले इम्‍पाला को मारता है और फिर उसे निगलता है। लेकिन इस खूंखार शिकारी की सारी मेहनत उस वक्त नाकाम हो जाती है जब Impala के सींग Saap के लिए काल बन जाते हैं। ये एक हैरतअंगेज वीडियो है, जो यूजर्स के मन को विचलित कर रही है।

Impala का शिकार करना अजगर सांप के लिए बना काल

इस अजगर सांप और Impala के Viral Video को Social Media Platform इंस्टाग्राम पर tembeelephant अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो को रात और दिन दोनों समय रिकॉर्ड किया है। इसके पहले हिस्से में देखा जा सकता है कि, अजगर सांप ने पहले इम्पाला को अपनी मजबूत कोशिकाओं से जकड़ा हुआ है। वह इस खूबसूरत बेजुबान को पहले जकड़ लेता है। इसके बाद उसकी जान लेता है। इस वीडियो के दूसरे हिस्से में देखा जा सकता है कि, जैसे ही शिकारी इस इम्पाला को निगलता है वैसे उसके सींग सांप के मुंह को चीर देता है। इम्पाला भले ही मर चुका हो लेकिन, वह मरते-मरते सांप का काल बन गया। ये काफी सोच में डाल देने वाली वीडियो है।

Viral Video देख यूजर बोला -‘डबल मर्डर’

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Instagram Reel पर 4 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 68000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘दोनों ही मर गए’। दूसरा लिखता है, ‘लालच हमेशा आफत बनता है’। तीसरा लिखता है कि, ‘डबल मर्डर’।

Exit mobile version