Home Viral खबर Viral Video: मजेदार! पाकिस्तानी रिपोर्टर और पुलिसवाले की अंग्रेजी में बहस सुन...

Viral Video: मजेदार! पाकिस्तानी रिपोर्टर और पुलिसवाले की अंग्रेजी में बहस सुन पगलाया सोशल मीडिया, यूजर्स बोले- ‘गर्दा उड़ा दिया’

Viral Video: अंग्रेजी भाषा आना अच्छी बात है पर जरूर ही आनी चाहिए ये सही नहीं है। हाल ही में पाकिस्तान के क्रिकेट टीम कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी इंटरनेशनल मंच पर रिपोर्टर से बात करते हुए अंग्रेजी में जवाब देने की कोशिश की पर ये उनपर उल्टा पड़ गया। इस सब के बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस वाले और पाकिस्तानी पत्रकार की अंग्रेजी में बातचीत चर्चा में है।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Viral Video

Viral Video: शिक्षित होना एक बेहतर भविष्य माना जाता है और अच्छी पढ़ाई लिखाई जीवन में काफी काम भी आती है। किसी को फर्राटेदार इंग्लिश बोलते देख पहला ख्याल मन में यही आता है कि वो इंसान काफी अच्छा पढ़ा लिखा होगा। अंग्रेजी का ज्ञान होना एक स्टेटस की पहचान सा बन गया है और सिर्फ आम जिंदगी नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अंग्रेजी भाषा काफी महत्व रखती है। लेकिन अगर किसी की इंग्लिश गड़बड़ हो तो मजाक उड़ना भी लाजमी है। हाल ही में एक Video सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है जो कि Pakistan का है।

Viral Video में पुलिस वाले और पाकिस्तानी पत्रकार की अंग्रेजी में बातचीत है मजेदार

Pakistan के लोग अक्सर अपनी अंग्रेजी को लेकर शर्मिंदा होते है और हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान के बहुत सारे मीम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए। भले ही उनकी इंग्लिश काफी गड़बड़ हो पर इनमें कॉन्फिडेंस की कोई कमी नहीं है। ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में भी देखने को मिला है जहां एक पत्रकार और पुलिसवाले में पार्किंग को लेकर बहस हो गई। बहस तक तो ठीक था पर जब ये दोनों इंग्लिश में बात करने लगे तो मामला कॉमेडी हो गया। जी हां इस Video को बिना हंसे देख पाना भी मुश्किल है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आते ही जबरदस्त वायरल हो गया है।

Viral Video को देखने के बाद हंसते हंसते लोटपोट हुए यूजर्स

वायरल वीडियो में रिपोर्टर और पुलिसवाला जिस तरफ एक दूसरे से बहस कर रहे है , इनमें भी कॉन्फिडेंस की कोई कमी नहीं है और दोनों को जितने भी अंग्रेजी के शब्द आते थे दोनों ने जहां तहां इस्तेमाल कर लिए। अब इन दोनों को एक दूसरे की बात कितनी समझ आई ये तो नहीं पता पर मामले में एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं है। बीच में पुलिस वाले का ‘ यू धमकी इज लीगल ‘, सुनकर तो सोशल मीडिया का ही सिस्टम हिल गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर धुंआधार कमेंट्स किए है । हालांकि जब आप ध्यान से इस Video को देखेंगे तो समझ आएगा कि रिपोर्टर को फिर भी थोड़ी बहुत इंग्लिश आती थी पर पुलिसवाले तो हाल काफी खस्ता थे पर उसने भी बराबर अंदाज में जवाब देने जारी रखे।

Viral Video में अंग्रेजी का तड़का लगते ही वीडियो हुई मजेदार

शुरुआत में ये वायरल वीडियो उर्दू पंजाबी से शुरू हुए पर जैसे ही अंग्रेजी का तड़का लगा, मामला मजेदार हो गया। वीडियो के अंत में पुलिस वाले की इंग्लिश खत्म हो जाती है और वो वहां से निकलने लगता है। किसी को भाषा का ज्ञान न होना कोई शर्म की बात नहीं है पर मजाक बनवाने से बेहतर है कि जिस भाषा का ज्ञान है उसी में बातचीत कर ली जाए। यहां तक कि उनके देश के खुद के टीवी चैनल्स ने भी उनकी काफी छीछालेदर की। इस वीडियो के कमेंट्स में भी कई यूजर्स ने रिजवान के वीडियो शेयर कर मजाक उड़ाया है।

Exit mobile version