Home Viral खबर Viral Video: कर्म या कांड! सुहागरात पर बिना गलती दूल्हे की हुई...

Viral Video: कर्म या कांड! सुहागरात पर बिना गलती दूल्हे की हुई बेइज्जती, देखें ऐसा क्या हुआ जिसके बाद दुल्हन की निकली चीखें ?

Viral Video: सोशल मीडिया पर दूल्हा- दुल्हन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो काफी फनी है. इसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी. इसमें एक दुल्हन अचानक से चीखना शुरू कर देती है. जिसके बाद दूल्हे को ही उसके परिवार वाले दरिंदा समझने लग जाते हैं.

0
Viral video
Viral video :Picture Credit: rajendra__editor_00 इंस्टाग्राम

Viral Video: कभी-कभी इंसान को बिना गलती के ही गलत मान लिया जाता है या फिर उसे सजा दे दी जाती है. यह बात आपने अक्सर सुनी होगी हो सकता है कुछ लोगों के साथ यह घटना घटी भी हो. अगर ऐसा नहीं देखा है तो इस वायरल वीडियो को देख लीजिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है. यह वीडियो सुहागरात के कमरे में बैठे हुए एक दूल्हा और दुल्हन का है. बेचारा दूल्हा कुछ करता भी नहीं है लेकिन, अचानक से कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर दुल्हन चिल्लाना शुरू हो जाती है. दुल्हन की चीख सुनकर सास -ससुर यानी कि, लड़के के माता-पिता अपनी औलाद को दरिंदा करार देने लग जाते हैं. यह वीडियो काफी फनी है. ये आपका यह दिन बना देगा.

दुल्हन की चीख से हुआ दूल्हा बदनाम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि. दूल्हा और दुल्हन सुहागरात के कमरे में बैठे हुए हैं.

Watch Video

इस दौरान अचानक से एक छिपकली आ जाती है और उसे देखकर दुल्हन तुरंत ऐसे चीखती है जैसे उसने कोई भूत देख लिया हो. दुल्हन के चीखने से बेचारा दूल्हा भी डर जाता है. उसे समझ ही नहीं आता कि, उसकी नई नवेली दुल्हन क्यों चिल्ला रही है? लेकिन वह तो छिपकली को देखकर डर रही थी. उसकी चीख इतनी तेज होती है कि लड़के के मां-बाप के कमरे तक चली जाती है. यह सुनने के बाद बाप अपनी औलाद के लिए बोलता है कितना दरिंदा है? दरअसल उन्हें लग रहा था कि, उनका बेटा दुल्हन के साथ तो कुछ गलत कर रहा है. लेकिन दुल्हन तो छिपकली को देखकर चिल्ला रही थी. इन सब के चक्कर में दूल्हे की इमेज खराब हो गई.

Viral Video देख बन जाएगा दिन

यह फनी Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट rajendra__editor_00 पर अपलोड किया गया है. वीडियो को कंटेंट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. वीडियो वाकई बहुत अच्छा है .इसे देखने के बाद यूजर्स का हंस -हंस के बुरा हाल है. इस वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है कि, भाई मिस्टेक हो गई है. दूसरा लिखता है काम करने जाता हूं कांड हो जाता है. तीसरा लिखता है, अब घर वाले क्या सोचेंगे. वहीं अधिकतर लोग फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और जमकर हंस रहे हैं.

Exit mobile version