Home Viral खबर Viral Video: क्या हुआ जब शेर जैसा कलेजा लेकर दो गैंडों से...

Viral Video: क्या हुआ जब शेर जैसा कलेजा लेकर दो गैंडों से भिड़ गया इकलौता गजेल? वीडियो का अंत देख लोगों का खुला मुंह

Viral Video: सोशल मीडिया पर दो गैंडों से भिड़ते गजेल का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं। दरअसल इसमें वह खूंखार शिकार के सामने भिड़ जाता है।

0
Viral Video
Picture Credit: Wildlife Uncensored x Viral Video

Viral Video: ये बात तो आपने सुनी ही होगी कि, लड़ने के लिए कलेजे और हिम्मत की जरुरत होती है। इसके लिए बड़ा शरीर होना जरुरी नहीं होता है। आज इसे अपनी आंखों से देख भी लीजिए। Social Media पर एक हिरण की तरह दिखने वाले गजेल और दो गैंडों का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, गजेल सीधे गैंडों से भीड़ जाता है।

गजेल ने लिया गैंडों से पंगा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें गजेल दो गैंडों से टक्कर लेता हुआ नजर आ रहा है.

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, जंगल में एक गजेल के सामने दो गैंडे खड़े हैं. वह शिकारी के सामने ही उन्हें ललकारना शुरू कर देता है. गजेल को बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा है कि इतने बड़े-बड़े सींग उसकी हालत खराब कर सकते हैं. यह ग़जेल इन दोनों गैंडों से टकरा जाता है. शुरु में तो ऐसा लगता है कि, शायद यह गैंडे इससे डर रहे हैं. लेकिन बाद में उसे हवा में उछलते हुए लटका देते हैं. इस दौरान वह चारों खाने चित हो जाता है और वीडियो खत्म हो जाती है. यह वीडियो है तो चंद सेकंड की लेकिन, अपने आप में काफी कुछ बयां करती हुई है.

Viral Video कर रहा हैरान

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी नहीं है। लेकिन इसे Social Media प्लेटफॉर्म एक्स Wildlife Uncensored पर काफी देखी जा रहा है।इस वीडियो को x पर 21 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर कुछ ही घंटों में 34000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। एक यूजर लिखता है ये ‘मरने के लिए आया है’। दूसरा लिखता है, ‘इसने नशा किया हुआ है क्या?’ वहीं काफी लोगों की हैरानियत भारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ये एक्स पर काफी देखा जा रहा है ।

Exit mobile version