Viral Video: सुपर बाइक पर चढ़कर हवा में बात करते हुए अपने कई बाइक सवार को देखा होगा। उन्हें इस बात की भी खबर नहीं होती है कि उनके अलावा रोड पर और लोग भी चल रहे हैं। इस दौरान स्टाइल मारने के चक्कर में वे अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं और इस बात से बेखबर होते हैं कि Bike Stunt करना उनके लिए भारी पड़ सकता है। एक ऐसा ही वायरल वीडियो फिलहाल खूब चर्चा में है जिसमें कुछ लड़के सड़क पर अपनी दबंगई बाइक पर स्टंट करते हुए दिखाते नजर आए। Viral Video का बाद में जो अंजाम हुआ वह देखने के बाद शायद आप शॉक्ड रह जाएंगे।
Viral Video में टशन मारते दिखा बाइक सवार हवा में करता दिखा बात
@askrajeshsahu X चैनल से शेयर कर लिखा गया, ‘इन गाड़ियों से भौकाल कम एक्सीडेंट हो ज्यादा देखा है। इसको चलाने वाले भी एकदम अलग प्रजाति के होते हैं।” Bike Viral Video में आप देखेंगे कि सड़क पर सुपर बाइक लेकर हवा में बातें करते हुए कुछ लड़के नजर आते हैं। एक के बाद एक करके तीन बाइक नजर आ रही है। वहीं अगले ही पल आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि आगे सुपर बाइक पर फुल ऑन स्टाइल मारते हुए लड़के को इस बात की खबर भी नहीं होगी कि उनका इस तरह टशन मारना उनके लिए यू टर्न लेने वाला है।
Viral Video में क्या हुआ बाइक सवार के साथ
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि स्टंट करने के चक्कर में लड़के अपनी जान की परवाह नहीं करते हैं और वे मौत मुंह तक जाकर बाल बाल बचते हुए नजर आते हैं। बाइक वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि सुपर बाइक पर पीछे सवार लड़के का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह तेज चल रही बाइक से नीचे फिसलने लगता है। इस चक्कर में चलाने वाले लड़के की भी आफत आ जाती है और बाइक सहित वह गिर जाता है। Viral Video देखने के बाद इतना तो जाहिर है कि वे बाल बाल बच गए।
Viral Video पर लोगों की देखें प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, “लटक ले त गेले बेटा।” तो एक ने कहा, “बहुत होशियार चंद्र बनते हैं” एक यूजर ने लिखा बेवकूफी है यह भैया तो एक यूजर ने कहा ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। बाकी यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया इस वायरल वीडियो को देखने के बाद दे रहे हैं। Bike Viral Video पर अब तक 79000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।