Home Viral खबर Viral Video: बेशर्मी से हंसते हुए दरिंदों ने मछली को पिलाई दारु,...

Viral Video: बेशर्मी से हंसते हुए दरिंदों ने मछली को पिलाई दारु, देखें कैसे गट-गट करके पीते हुए कैमरे में कैद हुई मछली?

Viral Video:सोशल मीडिया पर दो आदमियों का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह बेशर्मी से हंसते हुए मछली को शराब पीला रहे हैं। इस दौरान मछली शराबी पीते हुए भी दिख रही है।

Viral Video
Picture Credit: timesnow इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: इंसान की क्रूरता की कोई सीमा नहीं है। आए दिन सोशल मीडिया पर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले वायरल वीडियो सामने आते रहते हैं। इन्हें देखकर अफसोस भी होता है और गुस्सा भी आता है। एक ऐसा ही ताजा वायरल वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में एक आदमी जबरन मछली को शराब पिला रहा है। जिंदा मछली उसे पानी समझकर पी भी रही है। जीव के साथ क्रूरता करते हुए ये दोनों आदमी बहुत ही बेशर्मी से हंस भी रहे हैं। इस Video पर यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

मछली को आदमी ने पिलाई दारु

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन, इन दोनों आदमियों की इस गंदी हरकत ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो आदमी खड़े हैं। इनमें से एक व्यक्ति के हाथ में मछली है और दूसरे में बियर की बोलता है। वह लगाकार इस मछली को शराब पिला रहा है। इस बेजुबान जीव को जरा भी अंदाजा नहीं है कि, जिसे वह पानी समझकर गट-गटकर पी रही है, वो दरअसल शराब है। इस दौरान कोई वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है और ये दोनों आदमी हंस रहे हैं।

Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

जीव के साथ की जा रही , इस क्रूरता के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर समसनी मचा दी है। इस वीडियो को timesnow इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ मिनट पहले ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कुछ ही देर में 2300 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘जब मछली को काटने पर हंगामा नहीं होता तो शराब पिलाने पर क्यों?’ वहीं, दूसरा यूजर लिखता है, ‘दूसरा आदमी जो हंस रहा है उसे भी जेल में डालो’। वहीं, तमाम यूजर इसे क्रूरता बता रहे हैं।

Exit mobile version