Home Viral खबर Viral Video: रेस में शेर का बाप निकला सुअर, देखें कैसे...

Viral Video: रेस में शेर का बाप निकला सुअर, देखें कैसे पटखनी खाने के बाद भी मौत को दी मात?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक सुअर और शेर का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक शेर जैसे ही इस जानवर पर शिकार करता है वो वैसे ही भाग जाता है और मौत को मात देता है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Wildlife Uncensored x

Viral Video: शेर अपनी तेज रफ्तार और बुद्धि की वजह से जंगल का राजा कहा जाता है। यही वजह है कि, बड़े से बड़े जानवर इससे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं। लेकिन क्या आपने जंगल के राजा को मुंह की खाते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो को देख लीजिए। इसमें एक छोटा सा सुअर इस जंगली जानवर को ऐसे दिन में तारे दिखाता है कि, देखने वालों को यकीन ही नहीं हो रहा है। सुअर हैरतअंगेज तरीके से मौत को मात दे रहा है।

शेर को सुअर ने दिन में दिखाए तारे

ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Wildlife Uncensored एक्स हैंडल से 14 जुलाई को अपलोड किया गया था।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शेर ताक लगाकर बैठा होता है। वो अचानक से सूअर पर हमला कर देता है। जिसमें सुअर जोर की पटखनी खाकर जमीन पर गिर जाता है। लेकिन इसके बाद वो ऐसे रेस लगाता है कि, जंगल का राजा के पसीने छूट जाते हैं। वो तमाम कोशिशों के बाद भी सुअर को नहीं पकड़ पाता है। अंत में हार मानकर उसे ही पीछे हटना पड़ता है।

Viral Video देख यूजर्स हुए Pig के फैंन

ये Lion Attack Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 14 जुलाई को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 56 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये तो सच में ही फास्ट फूड है।’ दूसरा लिखता है, ‘सुअर बहुत ही तेज है।’ वहीं, तमाम सारे यूजर्स इस वीडियो को देख हैरान हो रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version