Home Viral खबर Viral Video: सनक! फ्लाइट छूटने पर लड़के का बिगड़ा मानसिक संतुलन, कपड़े...

Viral Video: सनक! फ्लाइट छूटने पर लड़के का बिगड़ा मानसिक संतुलन, कपड़े उतारकर तोड़ दिया एयरपोर्ट, जानें कहां हुई ये हरकत?

Viral Video: सोशल मीडिया पर Dublin Airport पर तोड़-फोड़ करते हुए लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है। वह इसलिए गुस्से में आ गया । क्योंकि उसकी फ्लाइट छूट गदॉई थी।

0
Viral Video
Picture Credit: brut.india इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: लापरवाही या फिर किसी अन्य कारण अकसर लोगों की फ्लाइट छूट जाती है। जिसके बाद उन्हें अफसोस के अलावा कुछ नहीं होता है। लेकिन क्या कभी आपने किसी व्यक्ति को Flight Missed होने के बाद मानसिक संतुलन खोते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो को देख लीजिए। इसमें एक लड़का एयरपोर्ट को तोड़ते हुए दिख रहे है। लड़के ने अपनी शर्ट उतारी हुई है और अद्ध नग्न हालत में तोड़-फोड़ करते हुए दिख रहा है।

फ्लाइट छूटने पर लड़के ने यहां के एयरपोर्ट को तोड़ा

इस वायरल वीडियो को brut.india नाम के Instagram Account से अपलोड किया गया है। खबरों की मानें तो लड़के ने नशा किया हुआ था।

Watch Video

फ्लाइट छूट जाने की वजह से उसने अपना आपा खो दिया और फिर इस हैरतअंगेज घटना को अंजाम दिया। Social Media पर आग की तरह फैल रहे इस वीडियो को देख यूजर्स दंग हैं। इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, एक लड़का बिना शर्ट के है। उसने काली जींस पहनी हुई है। वह काफी गुस्से में एयरपोर्ट की प्रोपर्टी को तोड़ता हुआ दिख रहा है। हैरानी की बात ये है कि, उसे कोई रोक भी नहीं रहा है। बाद मे सुरक्षाकर्मी आखिरकार वहां पहुंचे और उसे पकड़ लिया। डबलिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना पर कहा है कि, लड़के ने शराब पी हुई थी। फ्लाइट छूटने के बाद उसने ऐसा किया।ये घटना आयरलैंड की राजधानी डबलिन शहर में घटि है।

Viral Video देख यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग

Dublin Airport पर तोड़-फोड़ मचाते इस लड़के का ये वायरल वीडियो कुछ दिन पहले यानी की 17 मार्च का है। फिलहाल इस आरोपी लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गया है।इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 24 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 10 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स काफी हैरान हैं और एक्शन की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version