Home Viral खबर Viral Video: ममता शर्मासार! जमीन पर लेटाकर मासूम बच्चे पर मां ने...

Viral Video: ममता शर्मासार! जमीन पर लेटाकर मासूम बच्चे पर मां ने बरसाए लात-घुसे , क्रूरता देख पवित्र रिश्ते से उठ जाएगा भरोसा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मां की क्रूरता दिखाता हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वह अपने बच्चे को बुरी तरह से पीट रही है। सगी मां की इस हरकत को देख यूजर्स हैरान हैं।

0
Viral Video
Picture Credit: Telugu Scribe x Viral Video

Viral Video: आंध्र प्रदेश के तेलांगना से एक खौफनाक घटना का वीडियो सामने आया है। यहां पर एक मां अपने मासूम बच्चे को क्रूरता से पीटती हुई दिख रही है। इस दौरान बच्चा चीख और चिल्ला रहा लेकिन जालिम मां को जरा भी तरस नहीं आ रहा है। इंडियान एक्सप्रेस में छपि खबर के अनुसार, महिला पर बाल कल्याण अधिकारियों ने एक्शन ले लिया गया है। मासूम बच्चे की उम्र 4 साल बताई जा रही है।

कैमरे में कैद हुई मां की क्रूरता

मां की क्रूरता को दिखाता ये वायरल वीडियो Telugu Scribe नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, नीले रंग की साड़ी पहने एक महिला बुरी तरह से मासूम बच्चे को पीट रही है। इस दौरान वह काफी चीख और चिल्ला रहा है। लेकिन मां को जरा भी बच्चे पर तरस नहीं आ रहा है। इस वीडियो को किसी ने दूर से रिकॉर्ड किया है। बच्चे की बेबसी साफ देखी जा सकती है। 4 साल के बच्चे पर हमला करने वाली इस मां को देख यूजर्स का इस पवित्र रिश्ते से विश्वास ही उठ गया है।

Viral Video में दिख रही महिला की हो रही जांच

खबरों की मानें तो, जिला बाल कल्याण अधिकारियों ने इस जालिम महिला से बच्चे को सोमवार को बचा लिया है। महिला का नाम रामा बताया जा रहा है। वीडियो में जिस बच्चे को ये मां पीट रही है वो उसके पहले पति से पैदा हुआ है। दूसरा पति दुबई में काम करता है। ये घटना Jagtial की है। इंडियन एक्सप्रेस पर छपी खबर के अनुसार, इस घटना पर बोनागिरी के जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेश का बयान आया है। जिस पर उन्होंने बताया है कि, महिला मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही है। इसकी वजह घरेलू कलह बताई जा रही है। महिलाओं के व्यवहार की जांच चल रही है। इस वायरल वीडियो को 28 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस पर 68000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Exit mobile version