Bhopal Viral Video: मध्य प्रदेश के भोपाल से दो दिन पहले एक हैरान करने वाला मामला आया था। यहां रानी कमलावती रेलवे स्टेशन के परिसर में कुछ दबंगों ने पुलिसवाले को पीटा था और वर्दी फाड़ी थी। दरअसल, यहां पर गवर्नमेंट रेलवे पुलिस के हेड कांस्टेबल दौलत खान ने गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे कुछ युवकों को रोक टोका था। जिसके बाद उन्होंने उसके नेम प्लेट को देखा और बुरी तरीके से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान जब अन्य पुलिसकर्मी उन्हें बचाने पहुंचे तो उन्हें हटने को बोला।जिसके बाद इस घटना का वीडियो वायरल हो गया।घटना के चंद घंटे बाद मध्य प्रदेश की पुलिस ने तुरंत एक्शन ले लिया और उन आरोपियों को पकड़ लिया। इसके साथ ही उनका अच्छे से इलाज कर दिया है ।अब इन मारपीट करने वाले दबंग का भीगी बिल्ली बना हुआ एक वीडियो वायरल हो रहा है।
धर्म के नाम पर पुलिसवालों को पीटने वालों पर एक्शन
इस भोपाल वायरल वीडियो को sachin guptaनाम के एक्स हैंडल से डाला गया है इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है “MP : भोपाल में धार्मिक टिप्पणी करते हुए RPF कांस्टेबल दौलत नजर खान को पीटने वाले दिलीप अहिरवार और अमन यादव का पुलिस ने जुलूस निकाला। तीसरा आरोपी जितेंद्र यादव पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। तीनों कार में शराब पी रहे थे। कांस्टेबल ने टोका तो तीनों ने नेमप्लेट देखकर मारपीट कर दी।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि, आरोपी पुलिस कर्मियों के साथ खड़े हैं। ये काफी खामोश और चुप नजर आ रहे हैं। यह वही है जो कि पुलिसकर्मी को धार्मिक टिप्पणी करते हुए बेरहमी से पीट रहे थे उसकी वर्दी फाड़ रहे थे। भोपाल पुलिस ने इन आरोपियों पर तुरंत एक्शन ले लिया है और उनकी अक्ल को ठिकाने लगा दिया है। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
यूजर्स ने की MP पुलिस का तारीफ
इस भोपाल वायरल वीडियो को 29 अप्रैल यानी कि आज अपलोड किया गया है ।वीडियो पर कई सारे लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं।एक यूजर लिखता है बहुत बढ़िया किया ।पुलिस से छेड़छाड़ करते हुए सोचना चाहिए था ।दूसरा लिखता है प्रशासन अगर सख्त हो तो इन लोगों की हिम्मत नहीं होगी कि ऐसी हरकत करने की।तो वहीं काफी सारे यूजर्स Mp police की तारीफ कर रहे हैं।