Home Viral खबर Viral Video: मौके पर चौका! बाघ संग जंगली सूअर की जंग में...

Viral Video: मौके पर चौका! बाघ संग जंगली सूअर की जंग में मगरमच्छ बना चीयरलीडर, देखें किसका हुआ लंच का जुगाड़

Viral Video: जंगली सूअर और बाघ के बीच तकरार में मगरमच्छ की होती है एंट्री तो बदल जाता है नजारा, आखिर किसे मिलेगी जीत और किसे करना पड़ेगा हार का सामना, आइए देखते हैं वायरल वीडियो का अंत।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x @WildEncounterr Viral Video

Viral Video: पेट भरने के लिए दो जानवर आपस में भिड़ जाते हैं और उन्हें इस बात की खबर नहीं होती है कि उनमें से किसी की जान भी जा सकती है। जंगली जानवरों के बीच की लड़ाई वाइल्डलाइफ लवर खूब इंजॉय भी करते हैं। ऐसे में क्या होगा जब Animal Viral Video में जंगली सूअर और बाघ के बीच की लड़ाई में मगरमच्छ की एंट्री होगी। निश्चित तौर पर नजारा बदल जाएगा और कौन किसका शिकार बनने वाला है यह देखना आप भी पसंद करेंगे। यही वजह है कि इस वायरल वीडियो के अंत तक आप दिल थाम कर बैठे रहेंगे कि किसकी होगी जीत और किसे हार मिलने वाली है।

Viral Video में जंगली सूअर और बाघ के बीच मगरमच्छ उठा पाया मौके का फायदा

वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें जंगली सूअर और बाघ के बीच घमासान है। कभी जंगली सूअर पर बाघ तो कभी बाघ पर जंगली सूअर हावी होते हुए नजर आ रहा है। इस सबके बीच बाजी मारने के लिए वहां पहुंचता है मगरमच्छ और फिर नजारा बदल जाता है। Viral Video में आप देखेंगे कि जंगली सूअर को अपना शिकार बनाने के लिए जद्दोजहद से बाघ जुटा हुआ है लेकिन लंच का जुगाड़ करने पहुंचा मगरमच्छ वहां अचानक पहुंचकर बाग पर झपट्टा मारता है।

Viral Video में क्या बाघ के सामने मगरमच्छ ने मारी बाजी

Animal Viral Video में मगरमच्छ भले ही झपट्टा मारता हो लेकिन वह बाघ का बाल बांका नहीं कर सका। बड़ी चालाकी से बाघ अपने शिकार को मुंह में दबाकर मगरमच्छ के चंगुल में आने से पहले ही निकल जाता है। इस लड़ाई को देखने के बाद मगरमच्छ कुछ नहीं कर पाता है और जंग में न घुसने में ही अपनी भलाई समझता हैं। वायरल वीडियो में वैसे तो मगरमच्छ बाजी मारने के लिए पहुंचा था लेकिन लंच का जुगाड़ होते-होते बच गया।

@WildEncounterr X चैनल से इस Viral Video को 30 जनवरी 2025 को शेयर किया गया है जिस पर 17000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Exit mobile version