Home Viral खबर Viral Video: मति भ्रष्ट! किचन में आए पति ने सब्जी का किया...

Viral Video: मति भ्रष्ट! किचन में आए पति ने सब्जी का किया सत्यानाश, ऐसे डाला जिंजर, गार्लिक पेस्ट, बीवी ने अपना ही पीटा सिर

Viral Video: किचन में आए पति से खाना बनवाना एक पत्नी को इतना भारी पड़ जाता है कि, वह बाद में अपना ही सिर पीटने लग जाती है. दरअसल, उसका पति सारी सब्जी का सत्यानाश कर देता है. अब ये वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है.

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video manishavikram05 इंस्टाग्राम

Viral Video: पत्नियां अकसर अपने पति की मदद किचन में ले लेती है. लेकिन कभी- कभी ये ही काम करवाना इतना महंगा पड़ जाता है कि, लोगों को लेने के देने पड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक Pati Aur Patni के फनी वीडियो को काफी देखा जा रहा है. इसमें एक महिला रसोई में आए अपने पति से खाना बनाने में मदद लेना चाहती है. इसलिए वह सब्जी में तेल के साथ अन्य चीजों को डालने को बोल देती है. लेकिन तभी उसका पति कुछ ऐसा कर देता है कि, ये वायरल वीडियो देख लोगों को हंसी आ जाती है.

पति ने सब्जी का काम किया तमाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पति और पत्नी के इस वायरल वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर ने फन के लिए बनाया है.

Watch Video

इसमें दोनों ने इतनी अच्छी एक्टिंग की है कि, देखने वालों को हंसी आने लगी है. इस Viral Video को manishavikram05 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपने पति से सब्जी में जिंजर , गार्लिक का पेस्ट एक चम्मच डालने को कहती है. लेकिन नादान पति कुकर में दांत मांझने वाले पेस्ट से लेकर चम्मच तक डालकर पकाने लग जाता है. जब महिला अपने आदमी की इस हरकत को देखती है तो बोलती है, मेरी मति भ्रष्ट थी जो.. तुमसे बनाने को बोला. क्योंकि आदमी ने पूरी सब्जी को खराब कर दिया है.

Viral Video देख बोला यूजर “बने रहो पगला काम करेगा अलगा”

Pati Aur Patni के इस वायरल वीडियो को manishavikram05 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 13 जनवरी को अपलोड किया गया था. इस पर 1500 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई सारे मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, “बने रहो पगला काम करेगा अलगा”. दूसरा लिखता है कि, “कर्म करने गए थे कांड हो गया”. तीसरा लिखता है कि, “पति बेचारे कितने भोले होते हैं”.

Exit mobile version