Viral Video: वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी ‘जाको राखे साईंया मार सके ना कोय’ आज इसे खुद ही अपनी आंखों से पूरा होता हुआ देख लीजिए। सोशल मीडिया पर एक बेहद चमत्कारी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक बकरी ट्रेन से टकराने के बाद पटरी के नीचे गिर जाती है। लेकिन उसके बाद भी उसका एक बाल बांका नहीं होता है। इस वायरल वीडियो को अगर खुदा का हैरतअंगेज करिश्मा कहें तो गलत नहीं होगा।
क्या हुआ जब चलती हुई ट्रेन के नीचे गिरी बकरी?
इस जादुई Viral Video को ‘एक नजर’ नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, ट्रेन की पटरी पर आगे-आगे बकरी दौड़ रही है, उसके पीछे रेल गाड़ी आ रही है। लेकिन तभी वह उससे टकराती है और सीधे चलती हुई की पटरी के नीचे पहुंच जाती है।
Watch Post
इसके बाद Train उसके ऊपर से गुजरना शुरु कर देती है। इस दौरान ये बेजुबान खुद को बचाने की कोशिश कर रही है लेकिन ट्रेन के आगे बेबस हो चुकी है। उसे जब समझ आ जाता है कि, अब वो वहां से नहीं निकल सकती है तो वह पटरी के नीचे ही बैठ जाती है और पूरी गाड़ी उसके ऊपर से गुजर जाती है। हैरानी की बात ये है कि, वह बिल्कुल ठीक रहती है। क्योंकि जहां पर वह बैठी हुई है , उसकी एक पल में जान भी जा सकती थी। लेकिन ईश्वर ने अभी इस बेजुबान की किस्मत में और जीना लिखा है।
Viral Video चौंका रहा
इस चमत्कारी वायरल वीडियो को एक्स पर 17 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 8 लाख 65 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर ल्खता है कि, ‘ईश्वर ने तो बचा लिया लेकिन इंसान से कैसे बचेगी? दूसरा लिखता है कि, ‘जिसकी रक्षा ईश्वर करे, वो बैठकर आराम करे’। तीसरा लिखता है कि, ‘जिंदा है लेकिन किस कीमत पर’।