गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होमViral खबरViral Video: 'मोहल्ले वाले कुत्ते..' SSC वाली Neetu Mam ने मर्दों को...

Viral Video: ‘मोहल्ले वाले कुत्ते..’ SSC वाली Neetu Mam ने मर्दों को क्यों कहा डॉग? सुनकर भड़के लोग

Date:

Related stories

Viral Video: नीतू सिंह मैम अंग्रेजी और SSC CGL की कोचिंग करवाकर बच्चों को सरकारी नौकरी के लिए तैयार करवाती हैं।वो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। अभी हालहि में वो परीक्षाओं की अवस्थाओं के कारण सड़कों पर SSC Protest कर रहे छात्रों का पूरा सपोर्ट कर रही थीं। लेकिन अब नीतू मैम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वो कुछ मर्दों की तुलना मोहल्ले के कुत्तों से कर रही हैं। इतना ही नहीं वो अपने डॉग का उदाहरण भी दे रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आदमियों को गुस्सा आ गया है वो खुलकर Social Media पर उनका विरोध कर रहे हैं।

Neetu Mam ने मर्दों की तुलना कुत्तों से की

इस Neetu Mam Viral Video को Kreately.in नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। जिसमें वो पढ़ाते हुए बोल रही हैं कि, कुछ लोग कहते हैं कि, महिलाएं मोटी होने के बाद अच्छी नहीं लगती हैं , इसलिए पति बाहर किसी और को देखते हैं तो उन लोगों की हालत मोहल्ले वाले उन कुत्तों की तरह है जो गाड़ी के पीछे दौड़ तो रहा होता है लेकिन, गाड़ी चलानी नहीं आती है।

तभी कोई स्टूडेंट कहता है, मैम जब उसे खाना नहीं मिल रहा है तभी तो भाग रहा है। इस पर वो अपने डॉग का उदाहरण देते हुए कहती हैं कि, मेरे कुत्ते को एसी, खाना और चिकन मिलता है। लेकिन जैसे ही घर का गेट खुलता है वो सामने वाले घर में भाग जाता है। नीतू मैम की अब ये क्लिप इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।

Viral Video देख भड़के यूजर्स

कुछ मर्दों की तुलना कुत्ते से किए जाने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ वैसे, ही यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं है। इस वायरल वीडियो को एक्स पर 28 अगस्त को अपलोड किया गया है। इस पर 24 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही कई सारे यूजर्स के गुस्से भरे कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘लगता है कि, अपना अनुभव शेयर कर रही हैं’। दूसरा लिखता है, ‘पति से असंतुष्ट’। नीतू मैम की इस वीडियो को देख यूजर्स भड़क गए हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories