Viral Video: आपने Tiger Attack Viral Video तो बहुत देखे होंगे, लेकिन यकीन मानिए ये सबसे हैरतअंगेज है। इसमें एक भालू मां भारी-भरकम टाइगर से पंगा ले रही है। वो अपने छोटे से बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देती है। भालू और बाघ की जब भी लड़ाई होती है तो बाघ के जीतने के बहुत ज्यादा चांस होते हैं। लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ है। यहां पर एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए ऐसी हिम्मत और ताकत दिखाती है कि, शिकारी को मैदान छोड़कर भागना पड़ता है।
बाघ को भालू मां ने मैदान छोड़ने पर किया मजबूर
इस जिंदगी और मौत की लड़ाई के वायरल वीडियो को Social Media प्लेटफॉर्म एक्स पर THE WILD ANIMALS हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो चंद सेकंड का है। लेकिन काफी सोच में डालने वाला है। इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, एक भालू मां के सामने अचानक से बाघ आ जाता है। छोटा बच्चे देखकर भालू उसे खाना चाहता है। लेकिन तभी भालू हिम्मत और ताकत दिखाते हुए शिकारी से सीधे भीड़ जाती है। दोनों के बीच कुछ देर एक-दूसरे पर हमला करने का सिलसिला चलता है। इसके बाद टाइगर को मैदान छोड़कर भागना पड़ता है। इस तरह ये भालू मां अपने बच्चे की जान को बचा लेती है।
Viral Video का अंत मन को सुकून देगा
भालू और बाघ की लड़ाई का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद तो नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 6 जुलाई को अपलोड किया गया था। इस पर 79000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वीडियो काफी चौंका देने वाला है। जिस तरह से भालू मां ने बाघ को सीधी टक्कर दी है वो लोगों को काफी चकित कर रहा है। वीडियो के अंत में आखिरकार एक मां ने खूंखार शिकारी को मात देते हुए अपने बच्चे को बचा लिया है। ये Fight Tiger vs Bear हैरान करने वाली है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।