---Advertisement---

Viral Video: फोन में बिजी रही मां और बच्चे का हाथ बुरी तरह से लिफ्ट में फंसा, लापरवाही देख यूजर बोला ‘औलाद से अच्छा मोबाइल पैदा कर लेती’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लापरवाह मां का वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है। महिला फोन में इतना ज्यादा बिजी थी कि, उसके बच्चे का हाथ लिफ्ट में फंस गया। महिला की लापरवाही देख यूजर्स को भयंकर गुस्सा आ रहा है।

Avatar of Aarohi

By: Aarohi

Published: अक्टूबर 28, 2025 12:22 अपराह्न

Viral Video
Follow Us
---Advertisement---

Viral Video: फोन में हमेशा बिजी रहने वाले लोगों के साथ अकसर कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं। जिन्हें देखकर लोगों को गुस्से साथ अफसोस भी होता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही केयरलेस मां का वीडियो वायरल हो रहा है। वो लिफ्ट में अपने मासूम बच्चे के साथ जा रही है। इस दौरान उसका पूरा ध्यान फोन पर है, अचानक से तभी मासूम का हाथ लिफ्ट में फंस जाता है और वो चीखने लगता है। महिला की बेवकूफी का वजह से ऐसा होता है। इस घटना को जब लोगों ने देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा।

मां की लापरवाही बच्चे के लिए बनी मुसीबत

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानाकरी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Journalist Fatima नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

देखें वीडियो

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘लापरवाही का नतीजा,ये औरत बच्चे के साथ लिफ्ट में थी, फिर अचानक लिफ्ट खुल गई , हुआ हादसा क्या इसमें औरत की गलती है?’ इस वीडियो में एक महिला के साथ छोटा बच्चा दिख रहा है। लिफ्ट में महिला लगातार फोन चला रही है। जैसे ही लिफ्ट खुलती है बच्चे का हाथ उसमें फंस जाता है। जिसकी वजह से वो चीखने और चिल्ला लग जाता है। मां अगर फोन से ज्यादा बच्चे का ध्यान रखती तो ये खतरनाक हादसा टल सकता था।

Viral Video देख तिलमिलाए यूजर्स

मां की लापरवाही को दिखाता ये वायरल वीडियो एक्स पर 28 अक्टूबर को अपलोड किया गया है। इस पर 12 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘फोन देख ले पहले बच्चा पैदा करके बहुत अहसान किया है इसने फोन ही पैदा कर लेती।’ दूसरा लिखता है, ‘उनकी नजर मोबाइल में लगी थी बच्चे पर नहीं।’ तीसरा लिखता है, ‘पूरी गलती औरत की है, मोबाइल से फुर्सत मिले तब ना बच्चे पे ध्यान देगी।ट इस वीडियो को देख यूजर्स काफी गुस्सा कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Avatar of Aarohi

Aarohi

आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Heart Health

जनवरी 31, 2026

Preity Zinta

जनवरी 31, 2026

The Kerala Story 2

जनवरी 30, 2026

OTT Releases This Week

जनवरी 30, 2026

Viral Video

जनवरी 30, 2026

Ghee Benefits

जनवरी 30, 2026