Viral Video: फोन में हमेशा बिजी रहने वाले लोगों के साथ अकसर कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं। जिन्हें देखकर लोगों को गुस्से साथ अफसोस भी होता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही केयरलेस मां का वीडियो वायरल हो रहा है। वो लिफ्ट में अपने मासूम बच्चे के साथ जा रही है। इस दौरान उसका पूरा ध्यान फोन पर है, अचानक से तभी मासूम का हाथ लिफ्ट में फंस जाता है और वो चीखने लगता है। महिला की बेवकूफी का वजह से ऐसा होता है। इस घटना को जब लोगों ने देखा तो उनका गुस्सा फूट पड़ा।
मां की लापरवाही बच्चे के लिए बनी मुसीबत
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानाकरी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Journalist Fatima नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।
देखें वीडियो
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘लापरवाही का नतीजा,ये औरत बच्चे के साथ लिफ्ट में थी, फिर अचानक लिफ्ट खुल गई , हुआ हादसा क्या इसमें औरत की गलती है?’ इस वीडियो में एक महिला के साथ छोटा बच्चा दिख रहा है। लिफ्ट में महिला लगातार फोन चला रही है। जैसे ही लिफ्ट खुलती है बच्चे का हाथ उसमें फंस जाता है। जिसकी वजह से वो चीखने और चिल्ला लग जाता है। मां अगर फोन से ज्यादा बच्चे का ध्यान रखती तो ये खतरनाक हादसा टल सकता था।
Viral Video देख तिलमिलाए यूजर्स
मां की लापरवाही को दिखाता ये वायरल वीडियो एक्स पर 28 अक्टूबर को अपलोड किया गया है। इस पर 12 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘फोन देख ले पहले बच्चा पैदा करके बहुत अहसान किया है इसने फोन ही पैदा कर लेती।’ दूसरा लिखता है, ‘उनकी नजर मोबाइल में लगी थी बच्चे पर नहीं।’ तीसरा लिखता है, ‘पूरी गलती औरत की है, मोबाइल से फुर्सत मिले तब ना बच्चे पे ध्यान देगी।ट इस वीडियो को देख यूजर्स काफी गुस्सा कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






