Viral Video: सास और बहू की जोड़ी रील और रियल दोनों में ही पसंद की जाती है. यही वजह है कि, सोशल मीडिया पर Saas Aur Bahu का ये वीडियो काफी देखा जा रह है. इसमें सास अपनी बहू की रसोई में जैसे ही कदम रखती है, वैसे ही चमचमाते हुए बर्तनों को देखकर काफी खुश हो जाती है. महिला को बहुत अच्छा लगता है कि, उसके बेटे की पत्नी इतनी सफाई रखती है. लेकिन जैसे ही वह साफ बर्तनों का कारण पूछती है, वैसे ही बहू का जवाब सुनकर सन्न रह जाती है. अब यही Viral Video काफी देखा जा रहा है.
रसोई में आयी सास को बहू ने दिया झटका
इस वायरल वीडियो को कंटेन्ट क्रिएटर ने मनोरंजन के लिए बनाया है.
Watch Video
इसे divya_raj_chaudhary नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है, इस Viral Video में Saas Aur Bahu की जोड़ी को दिखाया है. महिला अपनी बहू की रसोई में आती है और उसके साफ बर्तनों को देखकर खुश हो जाती है. वह इसका कारण पूछती है. तभी बहू कहती है कि, ये मेरा नहीं आपके बेटे का कमाल है. महिला किचन में अपने बेटे को बर्तन रगड़ता देख दंग रह जाताी है. कंटेन्ट क्रिएटर ने इस वीडियो को काफी फनी तरीके से बनाया है. यही वजह है कि, इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
Viral Video को देख यूजर बोला मजा आ गया
इस Funny Video को divya_raj_chaudhary नाम के इंस्टाग्राम पर 2 जनवरी को अपलोड किया गया था. इस वायरल वीडियो पर 2600 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, “वीडियो देखकर मजा आ गया”. दूसरा यूजर लिखता है कि, “वाह क्या मशीन है”. इस तरह इंटरनेट पर इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है और यूजर्स कमेंट करते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं. Saas Aur Bahu की जोड़ी लोगों को खूब गुदगुदा रही है.