Viral Video : अपने बच्चों को वैसे तो सभी प्यार करते हैं, लेकिन क्या आपने किसी ऐसी महिला को देखा है, जो अपने बेटे को बचाने के लिए बहू को मौत के मुंह में डालने को तैयार हो जाए. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक सास और बहू का वीडियो काफी देखा जा रहा है. इसमें सास अपनी बहू से जबरदस्ती हीटर का तार लगवा रही है. इसका कारण जब महिला अपनी सास से पूछती है तो दंग रह जाती है. Saas Aur Bahu की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस वायरल वीडियो तो Content Creater ने बनाया है. ये इतना ज्यादा Funny है कि, देखने वालों को हंसी आ रही है.
चंट सास ने बेटे को बचाने के लिए बहू को बनाया शिकार
सास और बहू की खास नोकझोंक को दिखाता ये Viral Video jaiyuvraj1 नाम के Instagram Reel पर अपलोड किया गया है.
Watch Post
वीडियो में एक सास अपनी बहू को बोलती है कि, हीटर का तार लगा दे. इस पर महिला अपने पति का नाम लेते हुए बोलती है कि, वो हैं उनसे लगवा लीजिए. इस पर Saas बोलती है कि, बहू करंट से मर गई तो दूसरी भी ले आउंगी लेकिन बेटा मर गया तो इतना बड़ा कहां से लाउंगी? सास की ये बात सुनकर महिला दंग रह जाती है.
Viral Video देख यूजर्स दे रहे फनी प्रतिक्रियाएं
ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. इस Funny Video को इंस्टाग्रम पर 4 दिन पहले अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 14 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर सास को ‘सुपर मॉम’ बता रहा है. इसके साथ ही दूसरा लिखता है कि, ‘बहुत सही कहा’. वहीं, कुछ यूजर्स बहू को बहुत ही ज्यादा सीधा बता रहे हैं. ये सास और बहू की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है.