Home Viral खबर Viral Video: ‘मां अस्पताल में..’! बाप के बुलावे पर 5 साल...

Viral Video: ‘मां अस्पताल में..’! बाप के बुलावे पर 5 साल का लड़का छोटे बच्चे को थामे रैपिडो वाले के पास पहुंचा? बेबसी रुला देगी

Viral Video: सोशल मीडिया पर दो मासूम बच्चों के वीडियो वायरल हो रहे हैं। मां अस्पताल में भर्ती है वह बाइक को बुक करके अस्पताल जा रहे हैं। वीडियो में बच्चे की बहादुरी और बेबसी साफ देखी जा सकती है।

Picture Credit: 🇮🇳 Vishal JyotiDev Agarwal x Viral Video

Viral Video: कभी-कभी कैमरे में ऐसी घटनाएं कैद हो जाती हैं, जो कि सोचने पर मजबूर कर देती हैं। एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी देखा जा रहा है। इसमें एक छोटा सा 5 से 6 साल का बच्चा दूसरे छोटे मासूम बच्चे को गोद में उठाए हुए हैं और पिता के बुलावे पर मां को देखने अस्पताल जा रहा है। बच्चा बता रहा है कि, उसकी मम्मी की तबियत खराब है और घर पर कोई नहीं है। इसलिए पिता ने रैपिडो को बुक कर दिया है। ये वायरल वीडियो रियल है या फिर स्क्रिप्टेड इसकी पुष्टि तो हम नहीं करते हैं। लेकिन इसे देखने वाले भावुक हो रहे हैं।

कैमरे में कैद हुई मासूम बच्चों की बेबसी

मासूम बच्चों की बेबसी दिखाता ये वीडियो Vishal JyotiDev Agarwal नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “5-6 साल का बच्चा, अपने कुछ महीने के भाई को गोद में लेकर रैपिडो वाले का इंतजार कर रहा है, जिसे उसके पिता ने अस्पताल से बुक किया है, ताकि वो दोनों अस्पताल आ सकें, क्योंकि उनकी मां अस्पताल में एडमिट है!”

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बच्चा रैपिडो बाइक का इंतजार कर रहा होता है। तभी पिक करने बाइक सवार आता है और बच्चे से कारण पूछता है। इस पर बच्चा बताता है कि, मां अस्पताल में भर्ती है और पिता ने बाइक को बुक करके भेजा है। इस दौरान राइड वाला बच्चे की मदद करता है और सही सलामत अस्पताल तक पहुंचा देता है। Viral Video में साफ देखा जा सकता है कि, इस छोटे लड़के से गोद में मौजूद बच्चा उठ भी नहीं रहा है। ये वीडियो किसी को भी रुला सकती है।

Viral Video देख भावुक हुए यूजर्स

मासूम बच्चे की बहादुरी और बेबसी को दिखाता ये वायरल वीडियो एक्स पर 1 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है ‘सड़े समाज से बाप ने कोई अपेक्षा नहीं की’। दूसरा लिखता है कि, “वाकई एक ज़माने मे संयुक्त परिवार हुआ करते थे.. इस आधुनिकता के दौर में कहां से कहां आ गए हम।” वहीं, कई सारे यूजर्स इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। वीडियो कब और कहां की है, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसकी सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं।

Exit mobile version