Home Viral खबर Viral Video: नाले में गिरे बच्चे को मां ने निकाल कर बेरहमी...

Viral Video: नाले में गिरे बच्चे को मां ने निकाल कर बेरहमी से पीटा, अनोखी ममता देख यूजर बोला ‘असली परवरिश’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मां के द्वारा बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वो नाले में गिर जाता है। जिसके बाद महिला मासूम को पीट देती है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Ghar Ke Kalesh x

Viral Video: बचपन में हम सभी में से काफी सारे लोग चोट लगने के बाद अपने ही घरवालों से पिटते थे। ये याद लगभग सभी लोगों के पास होगी। लेकिन यकीन मानिए ये अभी भी होता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक मां अपने दो बच्चों को बीच सड़क पर पीट रही है। दरअसल, एक बच्चा नाले में गिर जाता है। इसके बाद महिला उसे बाहर निकाल देती है और जमकर पीटना शुरु कर देती है। महिला इतने पर ही नहीं रुकती वो साथ में चल रही नन्ही बच्ची को भी पीट देती है। इस घटना को देख यूजर्स इसे असली परवरिश बता रहे हैं।

नाले से बाहर निकालकर मां ने बच्चे को बेरहमी से पीटा

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर Ghar Ke Kalesh नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो बच्चों के साथ महिला जा रही है। तभी एक बच्चा सड़क पर खेलते-खेलते नाले में गिर जाता है। महिला ये देखते ही तुरंत मासूम को बाहर निकाल लेती है। इसके बाद तबियत से उसे पीटना शुरु कर देती है। महिला को इतना भयंकर गुस्सा आता है कि, वो साथ में चल रही दूसरी मासूम बच्ची को पीट देती है। आस-पास लोग मौजूद हैं। लेकिन उसे कोई बचा नहीं रहा है। इस वीडियो को देख कुछ लोग बोल रहे हैं कि, ये ही असली मां की ममता है।

Viral Video देख यूजर्स को आयी बचपन की याद

मां के द्वारा बच्चों की पिटाई का ये वायरल वीडियो एक्स पर 2 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 85000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘अक्सर समाज ऐसे व्यवहार को “माँ की ममता” या “सख़्त परवरिश” का नाम देकर सही ठहराता है। लेकिन असलियत यह है कि बच्चे को प्यार, समझ और सहारे की ज़रूरत होती है, न कि डर और बोझ की। यही असली परवरिश है।’ दूसरा लिखता है, ‘अरे ये मार क्यों रही है उसको..गलती तो इसकी थी कि इतने छोटे बच्चे को पीछे छोड़ी।’ तीसरा लिखता है, ‘बचपन याद आ गया।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version