शनिवार, नवम्बर 15, 2025
होमViral खबरViral Video: दिल्लीवालों के लिए आया नया सिगरेट, लड़के ने क्यों कहा...

Viral Video: दिल्लीवालों के लिए आया नया सिगरेट, लड़के ने क्यों कहा ‘बाप का भी खौफ नहीं’

Date:

Related stories

Viral Video: दिल्ली में फिलहाल प्रदूषण की भयावह स्थिति है और एक्यूआई लगातार बद से बदतर होती जा रही है। इस सबके बीच एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां एक लड़के ने पॉल्यूशन और बिगड़ी एक्यूआई स्थिति को लेकर कुछ ऐसा भयंकर ताना मारा है जो मजेदार है। वायरल वीडियो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर सकता है जहां लड़के ने दिल्ली वालों की स्थिति का जिक्र मजेदार तरीके से किया। वायरल वीडियो को अंत तक देख आपकी निश्चित तौर पर खूब हंसी निकलेगी। पॉल्यूशन और एक्यूआई का जिक्र करते हुए लड़के ने इसे नया सिगरेट बता दिया।

Viral Video में लड़के ने किया इनविजिबल सिगरेट का जिक्र

वायरल वीडियो की बात करें तो यहां एक लड़का धुआं अंदर ले रहा था और इस दौरान जब उससे पूछा जाता है, “क्या कर रहे हो तो वह कहता है सिगरेट पी रहा हूं भाई साहब क्या बात हो गई।” इस पर उससे पूछा जाता है यह क्या मजाक कर रहे हो तो लड़का जवाब देता है अरे भाई साहब यह नई सिगरेट आई है दिल्ली में एक्यूआई नाम है इसका। इनविजिबल सिगरेट है यह, इसको ना लाइटर चाहिए जलाने के लिए ना पनवारी पर जाना है। यहां हवाओं में घूमती रहती है। सिगरेट जब मन करे दो गस मारो नाक से लो मुंह से लो बढ़िया काम हो जाता है।”

फनी वायरल वीडियो में देखें बाप के सामने कैसे पी सकते हैं सिगरेट

वायरल वीडियो में इतने पर ही लड़का नहीं रुकता है और जब उसे कहा जाता है यह तो आइस बर्स्ट हो गई तो जवाब आता है, “नहीं नहीं आइस बर्स्ट नहीं है भाई साहब यह फेफड़ा बर्स्ट है।हम दिल्ली वालों के फेफड़े नहीं है हमारे एयर प्यूरीफायर लगे हुए हैं तो अब हम कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। सही काम कर दिया बढ़िया हो गया पहले बच्चे बाप से छुपके सिगरेट पीते थे अब बाप के सामने बैठो दो गज मारो सिगरेट का धुआं भी ले लिया और बाप को भी पता नहीं चला।”

वायरल वीडियो को जिस मजेदार तरीके से शेयर किया गया है इसने लोगों को हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया। फनी वायरल वीडियो को chetanngoel इंस्टाग्राम पर 49000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं तो 5 नवंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories