Home Viral खबर Viral Video: महिलाओं की खुशी और लंबी उम्र का बूढ़े आदमी ने...

Viral Video: महिलाओं की खुशी और लंबी उम्र का बूढ़े आदमी ने खोला राज़ ? सुनकर आप भी भर देंगे हामी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। वो बता रहा है कि, महिलाएं इतना लंबा क्यों जीती है? बूढ़े व्यक्ति का जवाब सुनकर यूजर्स को काफी अच्छा लग रहा है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: thescrollco इंस्टाग्राम

Viral Video: कुछ लोगों को लगता है कि, आदमियों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा लंबी जिंदगी जीती हैं। ये सवाल इतना ज्यादा पूछा जाता है कि, बेचारे वैज्ञानिकों को भी इस पर रिसर्च करनी पड़ रही है और इसका कारण बताना पड़ रहा है। कुछ विशेषज्ञों के द्वारा दावा किया जा रहा है कि, महिलाओं में कुछ ऐसे हार्मोन होते हैं जो उनके शरीर को कुछ बीमारियों से दूर रखते हैं। ऐसे कहा जाता है कि, महिलाओं में क्रोमोसोम (XX) की ज्यादा संख्या होती है। जिसकी वजह से वो ज्यादा जीती हैं। लेकिन अब इसी सवाल का जवाब एक बूढ़े आदमी ने दिया है। आदमी का ये जवाब साइंस की भी धज्जियां उड़ाने वाला है। Social Media पर ये वीडियो काफी देखा जा रहा है।

बूढ़े आदमी ने खोला महिलाओं की लंबी जिंदगी का राज

सोशल मीडिया पर एक महिला रिपोर्टर और आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। वो महिलाओं के ज्यादा जीने पर सवाल करते हुए कहती हैं कि, औरतें आदमियों के मुकाबले ज्यादा क्यों जीती हैं? इस पर आदमी बहुत ही मजेदार जवाब देता है।

Watch Video

वह कहा है कि, क्योंकि महिलाएं के पास बीवियां नहीं होती हैं। वो बीबियों को पति के जल्दी मरने का कारण बताता हुआ दिख रहा है। बूढ़े आदमी के इस लॉजिक को सुनकर लड़की भी जोर से हंसना शुरु कर देती है। ये Viral Video यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

इस वायरल वीडियो को thescrollco नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ये वीडियो रियल नहीं बल्कि AI से बनाया गया है। लेकिन ये इतना ज्यादा फनी है कि, लोगों को हंसी आने लगी है। वहीं, एक यूजर तो यहां तक लिख देता है कि, उसने महिलाओं को लंबा जीते हुए देखा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version