Viral Video: आजकल लोगों पर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनने का ऐसा भूत सवार है कि कुछ भी करने को तैयार रहते है। इसमें चाहे जान जोखिम में डालनी पड़े या फिर किसी की इज्जत का फालूदा हो जाए लोग अपनी वीडियो वायरल करने के अलावा किसी पर ध्यान नहीं देते। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर Viral हुआ जिसमें एक रील बनाने वाले ने अच्छे खासे इंसान की इज्जत का कबाड़ा पूरी दुनिया के आगे कर दिया और सबसे बड़ी बात इस शख्स को मालूम भी सोशल मीडिया से ही पड़ता है कि उसका कितनी आसानी से उल्लू बनाया गया है ।
मदद करने का देखें Viral Video में क्या हुआ अंजाम
वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है जिसे अंत तक देखने के बाद आपको ट्विस्ट का पता चलेगा जहां एक भोले भाले शख्स को मदद करना भारी पड़ता है। फिर जो होता है उसे देख आपको हैरानी भी हो सकती है। Viral Video को इंस्टाग्राम चैनल से शेयर करते हुए लिखा गया, “रील्स के लिए कुछ भी।” जहां वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि रोड पर मोबाइल चला रहे एक शख्स से राहगीर आकर पूछता है भाई इधर कही समोसे की दुकान है। इसके बाद वह शख्स समोसे के दुकान का पता बताता है। ऐसे में अंजान शख्स उसे अपने साथ चलने के लिए कहता है तो मदद करने वाला शख्स चल देता है।
वायरल वीडियो का अंत देख लग सकता है आपको भी झटका
वहीं Viral Video में आगे दिखाया जाता है कि कैसे मदद मांगने वाला शख्स समोसे की दुकान पर खुद मदद करने वाले शख्स को समोसा खिलाता है वह भी जबरदस्ती और बाद में उसे आंख साफ करने के लिए अपना रुमाल भी देता है। वहीं अगले दिन मदद करने वाले शख्स को पता चलता है कि वह वायरल हो गया है। जब उसे या पता चलता है कि उसके Video को किस तरह से ट्विस्ट किया गया और उसे भिखारी और गरीब आदमी बना दिया गया। यह देखकर बेचारा मदद करने वाला आदमी शॉक्ड रह जाता है और उसे झटका लगता है। वीडियो को इनफ्लुएंसर ने अपने तरीके से एडिट किया था।
arbaznaseer इंस्टाग्राम से शेयर किए गए इस Viral Video को 47000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो कहीं ना कहीं इस बात के लिए जागरूक करता है कि हमेशा सावधान और सतर्क रहना जरूरी है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।