Home Viral खबर Puneet Superstar Viral Video: मायावती को मम्मी बताते हुए याद कर रहा...

Puneet Superstar Viral Video: मायावती को मम्मी बताते हुए याद कर रहा था पुनीत सुपरस्टार, एक्शन होते ही बदले गंदगी खाने वाले यूट्यूबर के सुर

Puneet Superstar Viral Video: मायावती को मम्मी बताना मशहूर यूट्यूबर पुनीत सुपर स्टार को भारी पड़ गया है। उसके खिलाफ FIR दर्ज हुई है। जिसके बाद उसने माफी मांगी है।

Puneet Superstar Viral Video
Puneet Superstar Viral Video: Picture Credit: Google

Puneet Superstar Viral Video: जहां फेमस होने के लिए लोग अतरंगी हरकत करते हैं।वहीं, दूसरी तरह पुनीत सुपर स्टार Social Media Influencer बनने के लिए नाले की गंदनी और जानवरों का गोबर खाता है। Bigg Boss OTT 2 में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचा पुनीत अब सोशल मीडिया का बड़ा चेहरा बन चुका है। लेकिन अपनी हरकतों से वो बाज नहीं आ रहा है। पुनीत सुपर स्टार ने अभी हालहि में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को मम्मी बताया था और याद करते हुए दिखा था।

बसपा प्रमुख मायावती पर अपशब्द बोलने के कारण पुनीत पर FIR हो गई है। जिसके बाद यूट्यूबर ने वीडियो जारी करके माफी मांगी है। पुनीत सुपर स्टार का अब यही वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

मायावती को मम्मी कहकर बुरा फंसा पुनीत सुपर स्टार

सोशल मीडिया पर हालहि में पुनीत सुपर स्टार ने एक वीडियो को पोस्ट किया था। जिसमें वो बसपा प्रमुख मायावती को अपनी मम्मी बता रहा था और कह रहा था कि, मम्मी तुम्हारी बहुत याद आ रही है। तुमसे अलग होकर में रह नहीं पा रहा हूं।

खुद को सुपर स्टार बताने वाला पुनीत गाजियाबाद का रहना वाला है। यूट्यूबर के मायावती पर अपशब्द बोलने के बाद गाजियाबाद के बीएसपी जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने केस दर्ज कराया है।

मांफी मागते Puneet Superstar Viral Video

एक्शन होने के बाद पुनीत सुपर स्टार ने वीडियो जारी करके माफी मांगी है और कहा है कि, मैंने यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर वीडियो बनाया था।

मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। अपनी इस हरकत के लिए मैं माफी मांगता हूं। पुनीत सुपर स्टार को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। न्यूज 24 ने अपने एक्स हैंडल से इसे पोस्ट किया है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version