Viral Video: टीचर्स डे 2025 के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बहू बाकी बहूओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देखी हुई दिखी। उसके साथ ही सास को ताना मारती हुई नजर आई लेकिन इस वायरल वीडियो में बेचारा बेटा बलि का बकरा बनता है। यह Viral Video काफी मजेदार है जिसे कंटेंट क्रिएटर ने सिर्फ मस्ती के लिए शेयर किया है। कुछ सेकेंड के इस वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रूकने वाली है और आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। Teachers Day 2025 के मौके पर यह वायरल वीडियो वाकई काफी मजेदार है।
Funny Viral Video में बहू ने खुद को क्यों बताया टीचर
Viral Video की बात करें तो इसमें बहु यह कहती हुई नजर आती है कि “अरे उन बहू को भी हैप्पी टीचर्स डे जिनकी सास कहती है कि मेरे बेटे को उसने सिखाया है।” वीडियो भले ही कुछ सेकंड का है लेकिन इसे देखकर लोगों का हंसते-हंसते बुरा हाल है जिसमें बहू ने अपनी सास को बेहतरीन अंदाज में ताना मारा है। यह सास बहू के रिश्ते को बखूबी बयां करता है और वायरल वीडियो देखकर आपको खूब मजा आने वाला है। यह वीडियो उन सभी बहू को हंसाने के लिए काफी है जो अपनी सास से पीड़ित है।
Viral Video में बहू का Teachers Day विश करना हुआ वायरल
एक दिन पहले ही sweeti_kumarii इंस्टाग्राम चैनल से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसे 18000 ज्यादा व्यूज मिले हैं और सेकड़ो लाइक मिल चुके हैं। फनी वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और स्माइली इमोजी शेयर करते हुए दिखे। टीचर्स डे पर आम तौर पर शिक्षकों को बधाई दी जाती है लेकिन इस मौके पर एक बहू ने बाकी बहुओं को शुभकामनाएं दी है जो फनी है। Viral Video में बहू का एक्सप्रेशन खतरनाक है और सास के साथ मजेदार तकरार को देख आप इसे किसी और को शेयर करेंगे। यह वीडियो सास बहू के रिश्ते का मजेदार संदेश देती है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।