बुधवार, अक्टूबर 8, 2025
होमViral खबरViral Video:'हमरी लड़की को छेड़ेला..' बिना टिकट ट्रेन में बैठी शिक्षिका को...

Viral Video:’हमरी लड़की को छेड़ेला..’ बिना टिकट ट्रेन में बैठी शिक्षिका को TTE ने टोका तो युवती ने बाप को बुलाकर किया तांडव , यूजर बोला ‘उल्टा चोर कोतवाल..’

Date:

Related stories

Viral Video: बीते दिन से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें एक महिला खुद को बिहार की टीचर बता रही थी। लेकिन उसके पास एसी कोच में यात्रा करने का टिकट नहीं था। जब टीटीई ने वीडियो बनाते हुए उसे बाहर जाने को कहा तो महिला ने जमकर बवाल करना शुरु कर दिया। इसके बाद वो उसका फोन भी छिनने लगी। लेकिन टीटीई वीडियो बनाता रहा और महिला ने वहां से उठने को मना कर दिया।लेकिन अब इसी मामले का नया वीडियो सामने आया है जिसमें, महिला शिक्षिका अपने पिता को बुलाकर टीटीई को धमकाते हुए दिख रही है। दोनों बाप-बेटी मिलकर आरोप लगा रहे हैं कि, वीडियो बनाकर महिला के साथ छेड़ छाड़ की गई है।

शिक्षिका ने पिता के साथ मिलकर टीटीई को धमकाया

इस नए वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 🇮🇳Jitendra pratap singh नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है।

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “वही बिहार की शिक्षिका है जो बगैर टिकट एसी में बैठी थी और TT से बदतमीजी कर रही थी अब अपने पिताजी को लेकर उसे टीटीई को धमकाने चली आई। इस महिला को शिक्षक की नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए ।यह बच्चों को क्या संस्कार देगी ? क्या पढ़ायेगी ? ” वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला अपने पिता के साथ टीटीई को धमका रही है। इस दौरान वहां पर तमाम सारी पुलिस भी खड़ी है। महिला और उसका पिता छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि, लड़की की टीटीई ने जबरन वीडियो बनाई है और छेड़ने की कोशिक की है महिला का पिता तो यहां तक कह रहा है कि, हमारी बेटी को टीटीई ने छेड़ा है।

Viral Video देख यूजर्स को हो रहा अफसोस

इस घटना के वीडियो में जब बाप और बेटी की दादागिरी लोगों ने देखी तो वो दंग रह गए। उन्होंने महिला कार्ड खेल रही शिक्षिका पर तुरंत ही एक्शन की मांग की है। इस वीडियो पर एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, उल्टा चोर कोचवाल को डांटे। दूसरा दिखता है, रेलवे पुलिस की मौजूदगी में बिना टिकट स्टेशन पर सारे आम एक सरकारी कर्मचारी को सर काटने की धमकी दी जा रही! तीसरा लिखता है, बोल रही है “मुड़ी काट देंगे” महिला और उसपर से शिक्षिका हैं तो सम्मान पाने के लिए अमर्यादित कार्य करने से बचे।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories